scriptRRB JE Recruitment 2019 : परीक्षा तारीख, mock test Link जारी, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड | RRB JE Recruitment 2019 : Download city intimation, free travel pass | Patrika News
जॉब्स

RRB JE Recruitment 2019 : परीक्षा तारीख, mock test Link जारी, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

RRB JE recruitment 2019

May 14, 2019 / 10:35 am

जमील खान

RRB JE recruitment 2019

RRB JE Recruitment 2019

rrb JE recruitment 2019 : रेलवे भर्ती बोर्ड 22 मई, 2019 से जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा। क्रक्रक्च ने आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in पर जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए शहर की सूचना, मुफ्त यात्रा पास, मॉक टेस्ट पेपर जारी किए हैं। उम्मीदवारों के ई-कॉल लेटर परीक्षा से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे।

RRB JE Recruitment 2019 : ऐसे डाउनलोड करें शहर की सूचना, मुफ्त यात्रा पास
-आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in पर लॉग इन करें। उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्रीय RRB की वेबसाइटों पर भी लॉग इन कर सकते हैं

-‘City intimation, free travel pass’ डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें

-रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर एंटर करें

-शहर की सूचना, मुफ्त यात्रा पास स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा

-डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

सीबीटी के पहले स्टेज में उम्मीदवारों को 90 मिनट में 100 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। दिव्यांग उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय मिलेगा। प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय आधारित होंगे। क्रक्रक्च की वेबसाइटों पर अपलोड नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार प्रश्न अंग्रेजी और आवेदन करते वक्त भरी गई भाषा में देख सकेंगे। अगर अंगे्रजी और भरी गई भाषा में दिए गए प्रश्नों में कोई विवाद, अंतर या विसंगती होती है तो अंग्रेजी में दिए गए प्रश्न को प्रमुखता दी जाएगी।

ये हैं RRB की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट

-आरआबी अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)

-आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.im)

-आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)

-आरआरबी कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)

-आरआरबी मालडा (www.rrbmalda.gov.in)

-आरआरबी मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)

-आरआरबी मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)

-आरआरबी पटना (www.rrbpatna.gov.in)

-आरआरबी रांची (www.rrbranchi.gov.in)

-आरआरबी सिकंदराबाद (www.rrbsecunderabad.nic.in)

-आरआरबी अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)

-आरआरबी इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)

-आरआरबी बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)

-आरआरबी भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)

-आरआरबी भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)

-आरआरबी बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)

-आरआरबी चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)

-आरआरबी चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)

-आरआरबी गोरखपुर (www.rrbguwahati.gov.in)

-आरआरबी सिलिगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)

-आरआरबी तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in)

Hindi News / Education News / Jobs / RRB JE Recruitment 2019 : परीक्षा तारीख, mock test Link जारी, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो