पहले स्टेज की परीक्षा (CBT) पास करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा में हाइट, चेस्ट, और वेट के अतिरिक्त साधारण दौड़ होगी जिसे तय समय में पूरा करना होगा। शारीरिक दक्षता पास होने के लिए पुरुषों को 35 किलो का भार दो मिनट में 100 मीटर तक लेकर जाना होगा। इतना ही नहीं उम्मीदवारों को 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी। महिला उम्मीदवारों को परीक्षा में 20 किलो का भार दो मिनट में 100 मीटर तक लेकर जाना होगा। साथ ही 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी। शारीरिक दक्षता पास करने के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा अंतिम वरीयता तैयार कर परिणाम जारी किए जाएंगे।
How To Check RRB Group D Result 2019
परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.indianrailways.gov.in/ पर जाना होगा। यहाँ रिक्रूटमेंट में जाकर बोर्ड चयन करना होगा, जहाँ से आवेदन किया है। बोर्ड चयन के बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। यहाँ अभ्यर्थी से लॉगिन की डिटेल मांगी जाएगी। लॉगिन करने के साथ ही परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।