इतने अफसर मिलेंगे
आरपीएससी की ओर से इन परीक्षाओं की प्रक्रिया जल्द ही पूरी होने जा रही है जिसके बाद प्रदेश को 18103 अफसर मिलेंगे जो इस प्रकार है—
— 1200 हैड मास्टर
— 330 एसआई
— 9000 सीनियर टीचर्स ग्रेड सेकंड
— 5000 स्कूल लेक्चरर
— स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस के 916 इंजीनियर
— संस्कृत शिक्षा के 40 टीचर्स
परीक्षाओं के कार्यक्रम जारी
आरपीएस द्वारा इन भर्तियों के आवेदन पूरे कर लिए गए हैं और कुछ के लिए परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिए गए हैं। अब आयोग इन परीक्षाओं को समय पर कराने के लिए तत्पर है। इसके बाद राज्य सरकार के विभिन्न विभागों को अफसर व कार्मिक मिलेंगे।
RSMSSB Women Supervisor Admit Card 2018 जल्द होंगे जारी
RSMSSB Women Supervisor Admit Card 2018 बोर्ड की व्यस्तता के चलते परीक्षा कार्यक्रम में देरी के चलते अभ्यर्थी असमंजस की स्थिति में हैं। देखा जाए तो एलडीसी भर्ती परीक्षा कार्यक्रम 16 सितम्बर तक है। इसके बाद रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा शुरू हो जाएगी। बोर्ड के पास एलडीसी परीक्षा के बाद समय रहेगा जिसमें वो अन्य भर्ती परीक्षा कार्यक्रम आयोजित कर सकता हैं। एलडीसी परीक्षा के बाद महिला सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।