scriptRPSC: उत्तर कुंजी हुई जारी, 13 नवंबर तक दे सकेंगे आपत्ति | RPSC: Rajasthan jobs, answer key released | Patrika News
जॉब्स

RPSC: उत्तर कुंजी हुई जारी, 13 नवंबर तक दे सकेंगे आपत्ति

RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने द्वितीय चरण में उत्तर कुंजी पर आपत्ति मांगी है। अभ्यर्थी आज से ऑनलाइन आपत्ति दे सकेंगे।

Nov 11, 2019 / 01:04 pm

सुनील शर्मा

RPSC assistant engineer combined competitive exam 2018

RPSC assistant engineer combined competitive exam 2018

RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) परीक्षा-2019 के तहत द्वितीय चरण में उत्तर कुंजी पर आपत्ति मांगी है। अभ्यर्थी आज से ऑनलाइन आपत्ति दे सकेंगे।

ये भी पढ़ेः न पढ़ाई, न लिखाई, न पैसा लगाने का झंझट, ऐसे कमाएं करोड़ों
ये भी पढ़ेः युवाओं के लिए केन्द्र सरकार की शानदार स्कीम्स, ऐसे उठाएं लाभ

सचिव रेणु जयपाल ने बताया कि गत 11-12 अक्टूबर को आयोजित उक्त परीक्षा के तहत नारकोटिक्स एवं आर्सन एंड एक्सप्लोजिव, सेरोलॉजी और टॉक्सिकॉलोजी डिवीजन विषय की उत्तर कुंजी वेबसाइट पर जारी की गई है।। अभ्यर्थी इन पर निर्धारित शुल्क के साथ 13 नवम्बर तक ऑनलाइन आपत्ति दे सकेंगे। आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न-पत्र के क्रमानुसार दी जा सकेगी। परीक्षा के पेपर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

प्रथम चरण की आपत्ति प्रक्रिया पूरी
आयोग ने 9 और 10 अक्टूबर तक कराई डॉक्यूमेंट डिवीजन, केमिस्ट्री, फिजिक्स, बैलेस्टिक, फोटो, बॉयोलॉजी डिवीजन विषय की उत्तर कुंजी 6 नवंबर तक आपत्तियां मांगी थी। यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

Hindi News / Education News / Jobs / RPSC: उत्तर कुंजी हुई जारी, 13 नवंबर तक दे सकेंगे आपत्ति

ट्रेंडिंग वीडियो