scriptआरपीएससी ने सहायक इंजीनियर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2019 Answer Key जारी की | RPSC assistant engineer 2019 exam : Answer key released at website | Patrika News
जॉब्स

आरपीएससी ने सहायक इंजीनियर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2019 Answer Key जारी की

RPSC assistant engineer combined competitive exam 2019 answer key : राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने सहायक इंजीनियर पदों की भर्ती के लिए आयोजित सहायक इंजीनियर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2019 (assistant engineer combined competitive exam 2019) की फाइनल आंसर की (final answer key) जारी कर दी है।

Aug 08, 2019 / 08:55 am

जमील खान

RSMSSB job fraud

RPSC assistant engineer combined competitive exam 2019 answer key

RPSC assistant engineer combined competitive exam 2019 answer key : राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने सहायक इंजीनियर पदों की भर्ती के लिए आयोजित सहायक इंजीनियर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2019 (assistant engineer combined competitive exam 2019) की फाइनल आंसर की (final answer key) जारी कर दी है। जो उम्मीदवार एग्जाम में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 16 से 18 दिसंबर, 2018 को कई पदों के लिए आयोजित की गई थी और प्रारंभिक आंसर की (preliminary answer key) अप्रेल, 2019 में जारी की गई थी।

RPSC assistant engineer combined competitive exam 2019 answer key : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘news and events’ सेक्शन के तहत ‘answer key’ link पर क्लिक करें

-आपको एक नए पेज पर पुन: निर्देशित कर दिया जाएगा

-पीडीएफ खुलेगी, आंसर की चेक करें


इस बीच, आरपीएससी ने सहायक इंजीनियरिंग परीक्षा 2018 (प्री) कृषि, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिविल स्ट्रीम के लिए अंक भी जारी किए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / आरपीएससी ने सहायक इंजीनियर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2019 Answer Key जारी की

ट्रेंडिंग वीडियो