दोबारा करना है आवेदन
राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किए गए नए कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन के तहत इस भर्ती के लिए पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को भी दोबारा आवेदन करना है। नए आवेदन में अभ्यर्थियों को पुराने आवेदन की एप्लीकेशन आईडी लिखनी है। हालांकि नए आवेदन के साथ फीस नहीं ली जा रही है। लेकिन जिन आवेदकों ने जिन्होंने पूर्व में आवेदन किया था और उनके पास एप्लीकेशन आईडी नहीं है उन्हें नया आवेदन करना होगा तथा फीस भी देनी होगी। यह भर्ती परीक्षा 15 एवं 16 जुलाई को हो सकती है। इसके लिए कई जिलों से परीक्षा सेंटरों के लिए जानकारी मांगी गई है।
टीएसपी क्षेत्र के 5 जिले जुड़े
पुलिस मुख्यालय की ओर से कांस्टेबल भर्ती 2018 की जारी संशोधित विज्ञप्ति में टीएसपी क्षेत्र में पांच जिले क्रमश: उदयपुर , चित्तौडगढ़, पाली, सिरोही व राजसमंद जोड़े गए हैं। इसमें सबसे खास बात ये है कि पहली बार योगा के लिए भी कांस्टेबलों की भर्ती की जा रही है।
पहले निरस्त हो चुकी है परीक्षा
गौरतलब है कि कांस्टेबल भर्ती 2018 को लेकर पुलिस मुख्यालय ने ऑनलाइन आवेदन लेकर ऑनलाइन परीक्षा करवाई थी। लेकिन इस परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह ने सिस्टम हैक करके पेपर सॉल्व कर दिया था। इसके लिए एसओजी ओर से खुलासा किया और भर्ती परीक्षा को रद्द करना पड़ा। लेकिन अब होने वाली परीक्षा आॅफलाइन मोड में ली जा रही है और पुलिस विभाग सतर्कता को लेकर पूरी तरह से मुश्तैद है।