RITES recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
-ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी : 24 पद
-ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) : 8 पद
-ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) : 2 पद
-ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (सिग्नल और टेलिकमयूनिकेशन) : 6 पद
RITES recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
उम्र : आवेदन करते वक्त उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए और अधिकतम 30 साल। उम्र की गणना 1 मार्च, 2019 के आधार पर की जाएगी।
शिक्षा : उम्मीदवारों ने GATE 2019 या 2018 परीक्षा पास कर रखी हो। साथ ही संबंधित फील्ड में उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट डिग्री (B.E/BTech या BSc) होनी चाहिए।
RITES recruitment 2019 : इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
-नवीनतम दो रंगीन पासपोर्ट फोटो
-जन्म तिथि के प्रमाण के लिए हाई स्कूल प्रमाण पत्र
-शैक्षिक और व्यावसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र और सभी सेमेस्टर के प्रमाण पत्र और उनके अंक। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।
-EWS/ SC/ST/OBC सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो)
-पहचान और पते का प्रमाण (Passport, Voter ID, Driving Licence, Aadhaar Card आदि)
-पैन कार्ड
-आपके आवेदन में दावा किए गए अनुभव के विभिन्न अवधियों का प्रमाण (यदि लागू हो)
-आपकी उम्मीदवारी के समर्थन में कोई अन्य दस्तावेज
-नवीनतम प्रारूप के अनुसार दिव्यांग प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
-GATE Scorecard का मूल प्रमाणपत्र
RITES recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘career’ टैब के अंतर्गत ‘online registration’ लिंक पर क्लिक करें
-आपको नए पेज पर ले जाया जाएगा
-रिक्ति का नाम, पद आदि भरें और सबमिट करें
-रजिस्ट्रेशन आईडी का इस्तेमाल कर लॉग इन करें
-फॉर्म भरें, इमेज अपलोड करें
नोट : इन पदों के लिए आवेदन करने के लिंक को 19 मार्च को ही एक्टिवेट किया जाएगा
RITES recruitment 2019 : वेतन
अन्य भत्तों के अलावा चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 40 हजार से 1.40 लाख रुपए वेतन के रूप में दिए जाएंगे।