आरआईआईसीओ के नोटिफिकेशन (Notification)के अनुसार, आवेदन की आखिरी तारीख 13 नवंबर तय की गई है। इस भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।AU Entrance Exam Result 2021 : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के स्नातक प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी
कुल पदों की संख्या : 217 पद
डिप्टी मैनेजर – 8 पद
प्रोग्रामर – 2 पद
सहायक स्थल अभियंता (सिविल) – 49 पद
सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड-द्वितीय– 23 पद
कनिष्ठ विधि अधिकारी ग्रेड-द्वितीय– 16 पद
कनिष्ठ अभियंता (पॉवर)– 3 पद
असिस्टेंट प्रोग्रामर – 2 पद
आशुलिपिक – 19 पद
ड्रॉफ्ट्समैन-कम-ट्रेसर (सिविल) – 15 पद
कनिष्ठ सहायक – 80 पद
SSC GD Admit Card 2021: एसआर जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
आवेदन की कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए। इनके अलावा आरक्षण के तहत सरकार के नियमानुसार छुट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क :—
नोटिफिकेशन के अनुसार डिप्टी मैनेजर प्रोग्रामर, असिस्टेंट साइट सिविल इंजीनियर, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर, जूनियर लीगल ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर पावर, असिस्टेंट प्रोग्रामर, स्टेनोग्राफर पद के लिए 1000 रुपए हैं।
इडब्लूएस और पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए है।
वहीं दिव्यांग व एससी, एसटी के लिए 500 रुपए हैं।
चयन प्रक्रिया:—
अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। यह परीक्षा ऑनलाइन/ऑलाइन आयोजित की जा सकती है जिसके संबंध में विवरण रीको की वेबसाइट पर यथासमय प्रकाशित कर दिया जाएगा।
SBI PO Prelims 2021 Exam : 20, 21 और 27 नवंबर को पीओ प्रीलिम्स परीक्षा, जानिए एग्जाम पैटर्न
वेतनमान:—
डिप्टी मैनेजर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट/टेक्निकल- 39300 रुपए प्रति माह
प्रोग्रामर-31100 रुपए प्रति माह
असिस्टेंट साइट इंजीनियर सिविल-26500 रुपए प्रति माह
असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर ग्रेड-II- 26500 रुपए प्रति माह
असिस्टेंट प्रोग्रामर-23700 रुपए प्रति माह
स्टेनोग्राफर- 23700 रुपए प्रति माह
ड्रॉफ्ट्समैन- 18500 रुपए प्रति
जूनियर असिस्टेंट- 15100 रुपए प्रति माह
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें:—
https://industries.rajasthan.gov.in/content/dam/industries/pdf/riico/Recruitment/Detail_advt_eng.pdf#English