scriptतैयारी में जुट जाएं परीक्षार्थी, सरकार ने निकाली बंपर पदों पर भर्ती | Revenue deptt of Bihar seeks applications for 6875 posts | Patrika News
जॉब्स

तैयारी में जुट जाएं परीक्षार्थी, सरकार ने निकाली बंपर पदों पर भर्ती

परीक्षा में आवेदक को किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। कोई भी उम्मीदवार कितने भी पदों के लिए आवेदन कर सकता है।

Mar 18, 2019 / 11:42 am

जमील खान

Jobs

Recruitment

परीक्षा में आवेदक को किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। कोई भी उम्मीदवार कितने भी पदों के लिए आवेदन कर सकता है। परीक्षा में बैठने के इच्छुक उम्मीदवार 01 अप्रेल तक विभिन्न पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बिहार के राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने अमीन समेत विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत कुल 6 हजार 875 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें विशेष सर्वेक्षण अमीन, कानूनगो, क्लर्क और सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के पद शामिल हैं। इन पदों को संविदा के आधार पर भरा जाएगा।

विभाग ने इन पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 अप्रेल 2019 है। हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ बिहार राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे।

आयु वर्ग में होगी छूट
आयु की गणना 01 जनवरी 2019 के आधार पर की जाएगी। बिहार के मूल निवासी ओबीसी (पुरुष और महिला) उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन वर्ष और एससी, एसटी (पुरुष और महिला) उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। संविदा की अवधि 31 मार्च 2020 तक होगी। आवश्यकता के अनुसार इसे एक वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है।

क्या है योग्यता
विशेष सर्वेक्षण अमीन के 4,950 पदों के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में फुल टाइम डिप्लोमा। अमीन के 550 पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से अमानत में बैचलर डिग्री के साथ सर्वेयर ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त हो। विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के 550 पदों के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त होने के साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव, विशेष सर्वेक्षण क्लर्क के 550 पदों के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री और विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 275 पदों के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री (बीई/बीटेक) प्राप्त होना जरूरी है।

अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई है। वैसे सभी पदों के लिए न्यूनतम उम्र १८ और अधिकतम ३७ वर्ष है। आवेदन से पूर्व विज्ञप्ति जरूर देख लें। आरक्षण का लाभ सिर्फ बिहार के मूल निवासियों को ही मिलेगा। मासिक वेतन के साथ ही चयनित उम्मीदवारों को मोबाइल, लैपटाप व इंटरनेट भत्ता भी दिया जाएगा।

ऑनलाइन दें आवेदन शुल्क
परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी वर्गों के लिए किसी भी तरह का परीक्षा शुल्क देय नहीं होगा। योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करके किया जाएगा। सफल होने वाली उम्मीदवारों को बिहार राज्य में कहीं भी नियुक्ति दी जा सकती है। आवेदन केवल ऑनलाइन ही मान्य होंगे।

यूं करें ऑनलाइन एप्लाई
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.lrc.bih. nic.in पर जाएं। होमपेज खुलने पर नोटिस बोर्ड सेक्शन में जाएं। यहां पर विभिन्न रिक्तियों से सबंधित लिंक स्क्रॉल होते हुए नजर आएंगे। अपनी इच्छानुसार पद के लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर उस पद की रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।

इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। इसके बाद विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। आखिर में आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी को डाउनलोड कर लें। एडमिट कार्ड निकालने और परीक्षा परिणाम देखने के समय यह खासी काम आती है।

Hindi News / Education News / Jobs / तैयारी में जुट जाएं परीक्षार्थी, सरकार ने निकाली बंपर पदों पर भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो