scriptसेंट्रल यूनिवर्सिटी आॅफ तमिलनाडु में नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर निकली भर्ती, करें आवेदन | RECRUITMENT OF NON-TEACHING Staff 43 Post, Apply soon | Patrika News
जॉब्स

सेंट्रल यूनिवर्सिटी आॅफ तमिलनाडु में नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर निकली भर्ती, करें आवेदन

Non-Teaching Staff Recruitment 2018 के तहत कुल 43 पदों पर भर्ती की जानी है। यूनिवर्सिटी की ओर से इन पदों के लिए आवेदन भी आमंत्रित किए जा चुके हैं

Jun 07, 2018 / 12:59 pm

कमल राजपूत

Non-Teaching Staff Recruitment 2018

सेंट्रल यूनिवर्सिटी आॅफ ​तमिलनाडु में नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर निकली भर्ती, करें आवेदन

सेंट्रल यूनिवर्सिटी आॅफ तमिलनाडु में नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट निर्धारित प्रारूप में 20 जून या उससे पहले तक आवेदन कर सकते हैं। Non-Teaching Staff Recruitment 2018 के तहत कुल 43 पदों पर भर्ती की जानी है। यूनिवर्सिटी की ओर से इन पदों के लिए आवेदन भी आमंत्रित किए जा चुके हैं।
Central University of Tamil Nadu Vacancy Details

पदों का विवरण
कुल पद: 43

– लाइब्रेरियन – 1 पद

– असिस्टेंट लाइब्रेरियन -1 पद

– असिस्टेंट रजिस्ट्रार- 2 पद

– पी आर ओ – 1 पद
– सेक्शन ऑफिसर – 1 पद

– प्राइवेट सचिव- 3 पद

– सेफ्टी ऑफिसर- 1 पद

– असिस्टेंट – 1 पद

– पर्सनल असिस्टेंट – 3 पद

– हिंदी (जूनियर) ट्रांसलेटर -1 पद
– सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (लैब) – 1 पद

– सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर) – 1 पद

– प्रोफेशनल असिस्टेंट (पुस्तकालय) – 1 पद

– जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिक) – 1 पद

– फार्मासिस्ट -1 पद
– टेक्निकल असिस्टेंट – 4 पद

– सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट (लाइब्रेरी) – 1 पद

– सिक्यूरिटी इंस्पेक्टर- 1 पद

– अपर डिवीजन क्लर्क- 4 पद

– लैब असिस्टेंट – 1 पद
– लैब असिस्टेंट – 1 पद

– लोअर डिवीजन क्लर्क- 4 पद

– हिंदी टाइपिस्ट- 1 पद

– कुक- 2 पद

– पीओन / ऑफिस अटैन्डेंट- 1 पद

– हॉस्टल अटैन्डेंट- 1 पद
– मेडिकल अटैन्डेंट / ड्रेसर- 1 पद

शैक्षणिक योग्यता

लाइब्रेरियन: लाइब्रेरियन के पद के लिए आवदेन करने के लिए अभ्यर्थी 55% अंकों के साथ लाइब्रेरी साइंस / इनफार्मेशन साइंस / डॉक्यूमेंटेशन में मास्टर डिग्री या उसके समकक्ष हो।
असिस्टेंट लाइब्रेरियन: इस पद के लिए अभ्यर्थी ने लाइब्रेरी साइंस / इनफार्मेशन साइंस / डॉक्यूमेंटेशन में मास्टर डिग्री या समकक्ष डिग्री ले रखी हो।

असिस्टेंट रजिस्ट्रार: उम्मीदवार ने न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री ले रखी हो। अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता जानने के लिए संबंधित वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।
आयुसीमा: इस भर्ती के तहत अलग—अलग पदों की आयु सीमा अलग—अलग है। आयुसीमा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन कैसे करें: इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ 20 जून 2018 तक या उससे पहले असिस्टेंट रजिस्ट्रार, भर्ती कक्ष, केंद्रीय विश्वविद्यालय तमिलनाडु, नीलाकुडी, तिरुवरार – 610005, तमिलनाडु के पते पर आवेदन भेज सकते हैं।
RECRUITMENT OF NON-TEACHING POSITIONS भर्ती से संबंधित विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / सेंट्रल यूनिवर्सिटी आॅफ तमिलनाडु में नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर निकली भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो