scriptaiims recruitment : एमबीबीएस, बीडीएस, डिग्री वालों के लिए एम्स में निकली भर्ती | Recruitment in AIIMS for MBBS, BDS, degree holders | Patrika News
जॉब्स

aiims recruitment : एमबीबीएस, बीडीएस, डिग्री वालों के लिए एम्स में निकली भर्ती

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स दिल्ली ने जूनियर रेजिडेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है.

Jun 14, 2023 / 03:37 pm

Subodh Tripathi

delhi-aiims-will-go-paperless-from-january-1-patients-will-be-able-to-get-many-facilities-easily.jpg

Delhi AIIMS will go paperless from January 1, patients will be able to get many facilities easily

एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य डिग्री हासिल कर चुके स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो ये अवसर हाथ से नहीं जाने दें, क्योंकि आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (All India Institute of Medical Sciences) ने भर्ती निकाली है, जिसमें आप 17 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, लेकिन समय कम होने के कारण आप लेट नहीं करें, अन्यथा आप इस नौकरी का लाभ नहीं ले पाएंगे।

 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स दिल्ली ने जूनियर रेजिडेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है, इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक करें, एम्स ने करीब 198 पदों पर भर्ती निकाली है।

ये चाहिए शैक्षणिक योग्यता
जूनियर रेजिडेंट के 198 पदों के लिए ऑनाइन आवेदन करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें। इस भर्ती के लिए एमबीबीएस, बीडीएस डिग्री या इसके समान उपाधि होना जरूरी है। इस भर्ती में कैंडिडेट्स का चयन परफॉरमेंस के अनुसार होगा, जिसमें शुरुआती सैलरी करीब 56,100रुपए होगी।

 

एम्स भारत के सार्वजनिक महाविद्यालयों का ग्रुप है। जिसमें नई दिल्ली स्थित देश का सबसे पुराना संस्थान है। हालांकि अब एम्स संस्थान देशभर में हो गए हैं। यहां मेडिकल की पढ़ाई भी होती है और यहां एमबीबीएस, बीडीस सहित अन्य कोर्सस करने वाले योग्य कैंडिडेट्स को नौकरी भी दी जाती है। चूंकि यह देश का माना हुआ संस्थान है, यही कारण है कि एम्स में पढऩा और नौकरी करना कैंडिडेट्स और स्टूडेंटस के लिए गर्व की बात होती है।

 

नीट ने जारी किया रिजल्ट
नीट ने यूजी 2023 का रिजल्ट एक दिन पहले मंगलवार को घोषित किया है, जिसे देखने के लिए आप नीट की ऑफिशियल वेब साइट पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने नीट का रिजल्ट आ जाएगा, आप इसे देख भी सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। ये एग्जाम देश विदेश में मिलाकर करीब 499 शहरों पर हुई थी। जिसमें करीब 20 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने एग्जाम दी थी।

Hindi News / Education News / Jobs / aiims recruitment : एमबीबीएस, बीडीएस, डिग्री वालों के लिए एम्स में निकली भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो