RBI Assistant Recruitment 2020 notification : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : आवेदन करते वक्त आवेदक की उम्र 20 साल से कम नहीं होनी चाहिए, जबकि अधिकतम उम्र सीमा 28 साल रखी गई है।
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
RBI Assistant Recruitment 2020 notification : ऐसे करें आवेदन
-आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर आखिर तक स्क्रॉल करें, ‘opportunities@RBI’ पर क्लिक करें
-‘RBI Assistant’ लिंक पर क्लिक करें
-निर्देशों को पढ़ें, ‘application form’ section के ऊपर दिए गए ‘recruitment for the post of assistant 2019’ लिंक पर क्लिक करें
-डिटेल्स के जरिए रजिस्टर करें, पुष्टि करें
-फॉर्म भरें, images अपलोड करें
-फीस का भुगतान करें
RBI Assistant Recruitment 2020 notification : फीस
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 450 रुपए अदा करने होंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और भूतपूर्व सैनिकों को आवेदन फीस के रूप में 50 रुपए अदा करने होंगे।
RBI Assistant Recruitment 2020 notification : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में 36 हजार 91 रुपए मिलेंगे, साथ ही अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।