scriptRBI officer grade B recruitment 2019 : इस तारीख को होगी परीक्षा | RBI officer grade B recruitment 2019 : Exam date released | Patrika News
जॉब्स

RBI officer grade B recruitment 2019 : इस तारीख को होगी परीक्षा

RBI officer grade B recruitment 2019 : भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) (RBI) ने ऑफिसर ग्रेड बी भर्ती परीक्षा (officer grade B recruitment examinations) तारीख जारी कर दी है। परीक्षा 9 नवंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी। फेज 1 परीक्षा (Phase 1 examination) 9 नवंबर को आयोजित की जाएगी, जबकि फेज 2 (Phase 2) 1 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।

Oct 08, 2019 / 05:08 pm

जमील खान

RBI officer grade B recruitment 2019

RBI officer grade B recruitment 2019

RBI officer grade B recruitment 2019 : भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) (RBI) ने ऑफिसर ग्रेड बी भर्ती परीक्षा (officer grade B recruitment examinations) की तारीख जारी कर दी है। परीक्षा 9 नवंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी। फेज 1 परीक्षा (Phase 1 examination) 9 नवंबर को आयोजित की जाएगी, जबकि फेज 2 (Phase 2) 1 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें। वहीं, ऑफिसर ग्रुप बी (officer Group B post) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 अक्टूबर, 2019 को बंद हो जाएगी। जिन लोगों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर ऐसा कर सकते हैं।

RBI officer grade B recruitment 2019 : पाठ्यक्रम
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षरा में क्या आएगा, इसके लिए वह आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

RBI officer grade B recruitment 2019 : परीक्षा तारीख
Officers in Group B (General)
-फेज 1 : 9 नवंबर, 2019

-फेज 2 : 1 दिसंबर

Officers in Group B (DR)- DEPR
-फेज 1 : 9 नवंबर, 2019

-फेज 2 : 2 दिसंबर, 2019

Officers in Group B (DR)- DSIM
-फेज 1 : 9 नवंबर, 2019

-फेज 2 : 2 दिसंबर, 2019

RBI officer grade B recruitment 2019 : पात्रतमा मानदंड
उम्र सीमा : जो उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा 30 साल रखी गई है। सरकार के नियमों के तहत, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता : सामान्य पदों के लिए बैचलर डिग्री या समकक्ष में कम से कम 60 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। DEPR and DSIM post के लिए उम्मीदवारों ने कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ इकोनोमिक्स या संबंधित विषय में मास्टर डिग्री हासिल कर रखी हो।

RBI officer grade B recruitment 2019 : ऐसे करें आवेदन
-आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर स्क्रोल करके नीचे जाएं और ‘opportunities@RBI’ पर क्लिक करें

-क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा

-‘current vacancies’ के under ‘vacancies’ पर क्लिक करें

-‘recruitment of officer grade B’ link पर क्लिक करें

-सावधानी पूर्वक निर्देश पढ़ें और ‘online application’ पर क्लिक करें

-‘new registration’ पर क्लिक करें, डिटेल्स भरें

-रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर लॉग इन करें

-फॉर्म भरें, इमेजेज अपलोड करें

-भुगतान करें

RBI officer grade B recruitment 2019 : फीस
आवेदन फीस के रूप में उम्मीदवारों को 850 रुपए अदा करने होंगे। फीस non-refundable होगी। आरक्षित श्रेणी को 100 रुपए फीस के रूप में अदा करने होंगे। आरबीआइ का कोई स्टाफ अगर इन पदों के लिए अप्लाई करता है तो उनसे आवेदन फीस नहीं ली जाएगी।

RBI officer grade B recruitment 2019 : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को शुरुआत में प्रतिमाह बेसिक पे 35 हजार 150 रुपए होगी। भत्तों को मिलाकर यह करीब 77 हजार 208 रुपए हो जाएगी।

Hindi News / Education News / Jobs / RBI officer grade B recruitment 2019 : इस तारीख को होगी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो