RSMSSB प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018 की डेट बढ़ी, यहां देखें नोटिफिकेशन
भर्ती करने वाला विभाग—
निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान, तिलक मार्ग, स्वास्थ्य भवन, जयपुर
पद का नाम—
ईसीजी टेक्निशियन
WBHRB में निकली 4976 पदों की भर्ती, 30 जुलाई से पहले करें अप्लाई
पदों की कुल संख्या—
कुल 362 पद (328 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा 34 पद अनुसूचित क्षेत्र)
आवेदन शुरू होने की तिथि—
1 अगस्त 2018
आवेदन करने की अंतिम तिथि—
31 अगस्त 2018 रात्रि 12 बजे तक
उपयंत्री-सिविल, विद्युत, यांत्रिकी, मानचित्रकार पदों की निकली भर्ती, यहां करें आवेदन
— उपरोक्त पदों में नियमानुसार आरक्षण देय होगा।
— इस भर्ती में आयु सीमा की गणना 1.1.2019 को आधार मानकर की जाएगी।
— आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है।
— आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
— इस भर्ती में नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों के लिए अंशदायी पेंशन योजना लागू होगी।
— आवेदन पत्र आॅनलाइन अंतिम रूप से सबमिट करने के बाद एडिटिंग नहीं की जा सकेगी।
— उम्मीदवार अपनी पात्रता जांच कर ही आवेदन करें।
— अनुसूचित क्षेत्र के अभ्यर्थी गैर अनुसूचित क्षेत्र में आवेदन कर सकते हैं।
— इस भर्ती में निकाले गए पदों में कमी, वृद्धि या विज्ञाप्ति को निरस्त किए जाने हेतु विभाग स्वतंत्र है।