राजस्थान सफाई कर्मी भर्ती आवेदन में नगरीय निकाय के ठेकेदार से एक साल का सीवरेज या सार्वजनिक सड़क साफ किए जाने का अनुभव प्रमाण पत्र (Work Experience Certificate Of Rajasthan Safai Karamchari Recruitment) अनिवार्य है। यह नए आदेश के तहत तय किया गया है। बहुत से अभ्यर्थियों ने सिर्फ प्राइवेट संस्थानों में सफाई का अनुभव प्रमाण पत्र लगाया है। ऐसे अभ्यर्थियों को अब नया अनुभव प्रमाण पत्र लगाना होगा।
राजस्थान के इस विश्वविद्यालय ने निकाली प्रोफेसर के पदों पर भर्ती
राजस्थान की इस सरकारी नौकरी (Rajasthan Sarkari Naukri) में उम्मदीवारों का चयन लॉटरी के आधार पर होगा। इसमें भर्ती से तीन गुणा अधिक उम्मीदवार को चुना जाएगा। इसके बाद 3 महीने तक प्रैक्टिकल टेस्ट होगा, जिसमें सभी को सफाई करके दिखानी होगी। इन तीन महीनों के दौरान सरकार सभी उम्मीदवारों को पैसे भी देगी। प्रैक्टिकल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, उन्हें सरकार दो साल के प्रोबेशन पीरियड के साथ चुनेगी। इसके बाद उन्हें स्थायी रूप से नियुक्त कर लिया जाएगा। लॉटरी का काम निकाय स्तर पर गठित चयन समिति देखेगी। प्रमाण पत्र रखने वाले वाल्मीकि या हैला समाज के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।