विवेचना एवं तार्किक योग्यता तथा कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान – 30 अंक
भारत का सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और समसामयिकी – 17.5 अंक
महिला एवं बाल अपराध – 5 अंक
राजस्थान जीके – 22.5 अंक
एक बार रीजनिंग के लिए जरूर कोचिंग करें। कोचिंग के बाद जितने भी पुराने प्रश्न पत्र हैं उनके जरिए खुद का आंकलन करें। रीजनिंग/मैथ कवर होने के बाद सामान्य कंप्यूटर ज्ञान के लिए RSCIT की पुस्तक या कोई भी बेसिक कंप्यूटर की पुस्तक को अच्छे से पढ़ लेवें। 30 अंकों को कवर करने के बाद इंडिया जीके और विज्ञान विषय को चुनें। समसामयिकी के लिए अखबार और मासिक प्रश्नोत्तरी पुस्तक पढ़ें। सामान्य विज्ञान के लिए प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तक सही रहेगी। इस बार महिला और बाल अपराध से जुड़े 10 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये 10 अंक भी उम्मीदवार बहुत ही आसानी के साथ सिमित कोर्स को पढ़कर हासिल कर सकता है। सबसे बड़ा और ज्यादा अंकों का पार्ट हैं राजस्थान सामान्य ज्ञान। राजस्थान जीके के लिए सबसे ज्यादा पढ़ाई करनी होती है। इस बार पार्ट क्लियर करने की समस्या न होने से कटऑफ ज्यादा जाएगी। राजस्थान जीके में प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार पुस्तक का इस्तेमाल करें, जिनमें जिलेवार पूरी जानकारी सही से दी गई हो। उन पुस्तकों से दूर रहें, जिनमें गलत प्रश्न और उत्तर छपें होते हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए पुस्तकों का चयन करने के लिए विशेषज्ञों की सलाह जरूर लेवें।