scriptराजस्थान पुलिस भर्ती: ऐसे करें परीक्षा की तैयारी, गारंटेड होगा सिलेक्शन | rajasthan police constable sample paper and preparation tips | Patrika News
जॉब्स

राजस्थान पुलिस भर्ती: ऐसे करें परीक्षा की तैयारी, गारंटेड होगा सिलेक्शन

राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के लिए खास खबर है। राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे आसान पार्ट को सबसे पहली प्राथमिकता देनी चाहिए।

Feb 19, 2020 / 04:36 pm

Jitendra Rangey

Rajasthan Police Constable Exam 2020: राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के लिए खास खबर है। राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे आसान पार्ट को सबसे पहली प्राथमिकता देनी चाहिए। अगर इंस्टिट्यूट ज्वाइन किया हुआ है तो वहां से आने के बाद पर्याप्त समय पुनरावृति के लिए देवें। कोचिंग में टॉपिक्स पढ़ाएं जाते हैं लेकिन उसके अतिरिक्त जितना हो सके खुद को भी अध्ययन करना चाहिए। गणित/रीजनिंग सबसे अच्छा विषय है जो पुरे अंक दिला सकता हैं। सबसे कठिन विषय को सबसे अंत में रखें लेकिन छोड़ना नहीं है। सामान्य ज्ञान को रीजनिंग कवर करने के बाद समय देना उचित रहेगा। करंट अफेयर से संबंधित प्रश्न परीक्षा में सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं, इसके लिए सबसे जरुरी है दो या उससे अधिक अखबार नित्य पढ़ना। अखबार की आदत डालना सबसे अच्छा रहेगा। समय के अनुसार ही पाठ्यक्रम में दिए गए विषयों का वर्गीकरण करें।
कुल 75 अंकों का वर्गीकरण
विवेचना एवं तार्किक योग्यता तथा कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान – 30 अंक
भारत का सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और समसामयिकी – 17.5 अंक
महिला एवं बाल अपराध – 5 अंक
राजस्थान जीके – 22.5 अंक
ऐसे करें तैयारी
एक बार रीजनिंग के लिए जरूर कोचिंग करें। कोचिंग के बाद जितने भी पुराने प्रश्न पत्र हैं उनके जरिए खुद का आंकलन करें। रीजनिंग/मैथ कवर होने के बाद सामान्य कंप्यूटर ज्ञान के लिए RSCIT की पुस्तक या कोई भी बेसिक कंप्यूटर की पुस्तक को अच्छे से पढ़ लेवें। 30 अंकों को कवर करने के बाद इंडिया जीके और विज्ञान विषय को चुनें। समसामयिकी के लिए अखबार और मासिक प्रश्नोत्तरी पुस्तक पढ़ें। सामान्य विज्ञान के लिए प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तक सही रहेगी। इस बार महिला और बाल अपराध से जुड़े 10 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये 10 अंक भी उम्मीदवार बहुत ही आसानी के साथ सिमित कोर्स को पढ़कर हासिल कर सकता है। सबसे बड़ा और ज्यादा अंकों का पार्ट हैं राजस्थान सामान्य ज्ञान। राजस्थान जीके के लिए सबसे ज्यादा पढ़ाई करनी होती है। इस बार पार्ट क्लियर करने की समस्या न होने से कटऑफ ज्यादा जाएगी। राजस्थान जीके में प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार पुस्तक का इस्तेमाल करें, जिनमें जिलेवार पूरी जानकारी सही से दी गई हो। उन पुस्तकों से दूर रहें, जिनमें गलत प्रश्न और उत्तर छपें होते हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए पुस्तकों का चयन करने के लिए विशेषज्ञों की सलाह जरूर लेवें।

Hindi News / Education News / Jobs / राजस्थान पुलिस भर्ती: ऐसे करें परीक्षा की तैयारी, गारंटेड होगा सिलेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो