पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 15 लाख आवेदन आए थे। इनमें शनिवार शाम तक 14.25 लाख आवेदकों ने ई-प्रवेश पत्र ले लिए थे। कुछ आवेदकों के नाम में गलती होने पर उसे दुरुस्त करवाने में जुटे थे। वहीं इन आवेदनों में बैंड और खिलाडिय़ों के लिए लिखित परीक्षा का प्रावधान नहीं था।
क्या न लें
(1) शब्दिक सामग्री, कागज के टुकडे, ज्यामितीय डिब्बा (ज्योमेट्रीक बोक्स), प्लास्टिक की थैली, कैल्कुलेटर, स्केल, पैड लेखन, पैनड्राईव, रबर, लॉक टेबल सहित (2) अन्य संदिग्ध सामग्री साथ नहीं ले जाएं
(3) कोई भी संचार उपकरण जैसे- मोबाइल ब्लूटुथ, ईयरफोन, माईक्रो फोन, पेजर नहीं लाएं
(4) सभी गहने जैसे- अंगुठी, झुमका, नाक की बाली, चेन, हार सहित अन्य गहने व वस्तु पहनकर नहीं जाएं
(5) बटुआ, चश्मा, हैंड बैग, टोपी सहित अन्य साम्रगी नहीं ले जाएं
(6) कोई भी खाद्य पदार्थ खुला या बन्द, पानी की बोतल, धातु सामग्री साथ नहीं ले जाएं
(1) प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट साथ ले जाएं
(2) पासपोर्ट साइज फोटो प्रवेश पत्र पर निर्धारित स्थान पर चस्पा कर साथ लाएं
(3) मूल पहचान-पत्र जो प्रवेश पत्र पर निर्देशित है, में से एक साथ लाएं।
(4) नीले व काले रंग के दो ट्रांसपेरेन्ट बॉल पेन जरूरी
(5) परीक्षा प्रारम्भ होने से आधा घंटे पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जाएगा, समय पर परीक्षा केन्द्र पहुंचे
(1) हल्के कपड़े जैसे पतलून व सलवार, जिसमें बटन इत्यादि नहीं हो
(2) चप्पल व सेंडल (जूते पहन कर नहीं जाएं)