दौड़ में इनके लिए यह
महिलाओं तथा सहरिया एवं टीएसपी क्षेत्र के एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए ५ किमी. की दूरी २६ मिनट में पूरी करने पर १५ अंक दिए जाएंगे। इसी प्रकार यह दूरी २६ मिनट से अधिक और २८ मिनट में पूरी करने पर १० अंक और २८ मिनट से अधिक और ३० मिनट तक की अवधि में पूरी करने पर ५ अंक दिए जाने का प्रावधान है।
पूर्व सैनिकों को 5 किमी दूरी 25 मिनट में पूरी करने पर १५, २५ से साढ़े २६ मिनट में पूरी करने पर १० और साढ़े २६ मिनट से अधिक और २८ मिनट तक में दूरी पूरी करने पर ५ अंक दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि
Rajasthan police constable result आने के बाद अब फिजिकल टेस्ट इसी सप्ताह में शुरू किए जा सकते हैं। सफल अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट हेतु मुख्यालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा परिणाम 2018 मुख्यालय की आॅफिशियल वेबसाइट http://police.rajasthan.gov.in/ पर जाकर देख सकते हैं। Rajasthan police constable physical Test के लिए उम्मीदवारों के पास अब ज्यादा समय नहीं मिलेगा। अब जल्द ही
Rajasthan police constable physical test admit card आॅफिशियल वेबसाइट
police.rajasthan.gov.in पर जारी होंगे।