scriptसरकारी कॉलेजों में होगी शिक्षकों की भर्ती! जाने पूरी डिटेल्स | Rajasthan govt recruit teachers in engineering polytechnic colleges | Patrika News
जॉब्स

सरकारी कॉलेजों में होगी शिक्षकों की भर्ती! जाने पूरी डिटेल्स

राजस्थान के राजकीय अभियांत्रिकी व पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी। चयन का आधार लिखित परीक्षा और ओपन इंटरव्यू होगा।

Jan 08, 2019 / 07:52 pm

सुनील शर्मा

jobs in india,govt school teacher,Govt Jobs,jobs in hindi,teachers jobs,govt jobs 2019,

jobs in hindi, govt school teacher, teachers jobs, govt jobs in hindi, govt jobs 2019, govt jobs, jobs in india

राजस्थान के राजकीय अभियांत्रिकी व पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी। चयन का आधार लिखित परीक्षा और ओपन इंटरव्यू होगा। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने शनिवार को झालाना स्थित सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस में आयोजित राजकीय अभियांत्रिकी व पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों की समीक्षा बैठक में पदों को भरने के संकेत दिए।
उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को कहा कि वे अपने कमरों में नहीं बैठें, बल्कि फील्ड में जाकर नियमित रूप से निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि तकनीकी संस्थानों में विद्यार्थियों की संख्या लगातार घट रही है। इसके लिए इनमें रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम चलाए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों को रोजगार के अच्छे अवसर मिलें।
ये संकेत भी दिए
(1) विद्यार्थियों को हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में डिग्री देने।
(2) छात्राओं के लिए नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण।
(3) विद्यार्थियों को मामूली दर पर आइआइटी के लिए कोचिंग सुविधा के लिए भी सिस्टम विकसित करने।

Hindi News / Education News / Jobs / सरकारी कॉलेजों में होगी शिक्षकों की भर्ती! जाने पूरी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो