उल्लेखनीय है कि वकीलों को पेंशन, बीमा और स्टाइपेंड की मांग लम्बे समय से उठ रही है। कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में भी वकीलों को पेंशन, पुस्तकालय, बीमा एवं स्टाइपेंड की नीति पर सकारात्मक निर्णय लेने की घोषणा की गई थी और इस घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज का दर्जा दिया जा चुका है। इस घोषणा पत्र के अनुसार नीति को लेकर निर्णय लेने से पूर्व वकीलों के प्रतिनिधियों से बात की जाएगी।