राज्य में डॉक्टरों की कमी की स्थिति यह है कि सैकड़ों अस्पताल एक-एक डॉक्टर के भरोसे हैं। वह अवकाश पर हो तो अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं होता। कई अस्पताल तो नर्सिंगकर्मियों के भरोसे रहते हैं। जबकि भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों में से कई ग्रामीण इलाकों में सेवाएं देने को तैयार हैं।
विभाग का पूरी भर्ती के प्रयास का दावा
पिछले दिनों अभ्यर्थी चिकित्सा मंत्री से मिले तो अभ्यर्थियों ने बताया कि मंत्री ने उन्हें 1600 डॉक्टरों की शीघ्र भर्ती का आश्वासन दिया है। वित्त विभाग से स्वीकृति मिली तो एकसाथ इन पदों पर भर्ती हो सकती है। उधर, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हाल ही एक भर्ती पूरी हुई है, दूसरी भर्ती का प्रस्ताव शीघ्र भेजा जाएगा।
सरकार की कथनी-करनी में अंतर है। पद खाली हैं और अभ्यर्थी मौजूद हैं तो पद एकसाथ क्यों नहीं भरे जा रहे? सरकार को चिकित्सा अधिकारियों के सभी खाली पद भरने चाहिए। डॉ. अजय चौधरी, अध्यक्ष, सेवारत चिकित्सक संघ