RRC group D recruitment 2019-21 : पाठ्यक्रम
Mathematics Number System BODMAS Decimals & Fractions LCM & HCF Ratio and Proportion Percentages Mensuration Time and Work
RRC group D recruitment 2019-21 : परीक्षा पैटर्न
गणित, General Intelligence and reasoning, सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स से जुड़े विषयों पर परीक्षा में सवाल पूछे जाएंगे। सीबीटी में इन विषयों से जुड़े वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा 90 मिनट की होगी। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें की सीबीटी में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी। गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।
RRC Group D recruitment : चयन प्रक्रिया
RRC group ‘D‘ भर्ती प्रक्रिया इन चरणों में आयोजित की जाएगी :
-कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Test) : 90 मिनट तक चलने वाली यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी जिसमें 100 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे।
-शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) : इस परीक्षा में कुछ कार्यों के माध्यम से उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमताओं का परीक्षण किया जाएगा। ये पुरूष और महिलाओं के लिए अलग अलग होगा।