scriptRailways RRC group D recruitment 2019-21 : सितंबर में हो सकती है परीक्षा | Railways RRC group D recruitment 2019-21 : CBT exam may be held in Sep | Patrika News
जॉब्स

Railways RRC group D recruitment 2019-21 : सितंबर में हो सकती है परीक्षा

Railways RRC group D recruitment 2019-21 : रेलवे भर्ती सेल (Railway recruitment cell) की गु्रप डी पदों की भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है और उम्मीदवार 12 अप्रेल, 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Mar 18, 2019 / 01:36 pm

जमील खान

RRC Group D recruitment

hoshangabad, jabalpur jone, fair display sysytem,

Railways RRC group D recruitment 2019-21 : रेलवे भर्ती सेल (Railway recruitment cell) की गु्रप डी पदों की भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है और उम्मीदवार 12 अप्रेल, 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती कुल 1 लाख 3 हजार 769 पदों के लिए की जाएगी। फीस जमा करने के लिए ऑनलाइन विंडो 23 अप्रेल, 2019 तक खुली रहेगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद क्रक्रष्ट जल्द ही कंप्यूटर आधारित परीक्षा (computer-based test) की तारीख घोषित करेगा। परीक्षा संभवत: सितंबर से अक्टूबर, 2019 तक आयोजित होगी।

RRC group D recruitment 2019-21 : पाठ्यक्रम

Mathematics

Number System

BODMAS

Decimals & Fractions

LCM & HCF

Ratio and Proportion

Percentages

Mensuration

Time and Work
Time and Distance

Simple and Compound Interest

Profit and Loss

Algebra

Geometry and Trigonometry

Elementary Statistics

Squares & Square Roots

Age Calculations

Calendars & Clocks

Pipes & Cisterns.
General Intelligence and reasoning

Analogies

Alphabetical and Number Series

Coding and Decoding

Mathematical Operations

Relationships

Syllogism

Jumbling

Venn Diagrams

Data Interpretation and Sufficiency

Conclusions and Decision Making
Similarities and Differences

Analytical Reasoning

Classification

Directions

Statement – Arguments and Assumptions

General Science

The syllabus under this covers Physics, Chemistry and Life Sciences of 10 standard level.
General Awareness on Current Affairs

Science & Technology, Sports, Culture, Personalities, Economics, Politics and any other subjects of importance that need a lot of focus.


RRC group D recruitment 2019-21 : परीक्षा पैटर्न
गणित, General Intelligence and reasoning, सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स से जुड़े विषयों पर परीक्षा में सवाल पूछे जाएंगे। सीबीटी में इन विषयों से जुड़े वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा 90 मिनट की होगी। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें की सीबीटी में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी। गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।

RRC Group D recruitment : चयन प्रक्रिया
RRC group ‘D‘ भर्ती प्रक्रिया इन चरणों में आयोजित की जाएगी :

-कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Test) : 90 मिनट तक चलने वाली यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी जिसमें 100 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे।

-शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) : इस परीक्षा में कुछ कार्यों के माध्यम से उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमताओं का परीक्षण किया जाएगा। ये पुरूष और महिलाओं के लिए अलग अलग होगा।

Hindi News / Education News / Jobs / Railways RRC group D recruitment 2019-21 : सितंबर में हो सकती है परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो