Railways recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा 24 साल रखी गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी, जबकि ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों को उम्र सीमा में क्रमश: तीन और दस साल की छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार ने कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ क्लास 10 या समकक्ष शिक्षा हासिल कर रखी हो और साथ ही NCVT या SCVT से आईटीआई सर्टिफिकेट हासिल कर रखा हो।
Railways recruitment 2019 : ऐसे करें आवेदन
-आधिकारिक वेबसाइट SCR .indianrailways.gov.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘ACT apprentice 2019 – online application registration’ लिंक पर क्लिक करें
-नया पेज खुलने पर निर्देश पढ़ें और फिर ‘proceed for filling up of application’ पर क्लिक करें
-मूल विवरण का उपयोग करके पंजीकरण करें
-फॉर्म भरें, images अपलोड करें
-भुगतान करें
Railways recruitment 2019 : फीस
आवेदन फीस के रूप में 100 रुपए अदा करने होंगे।