ट्रेड अपरेंटिस – 313 पद ट्रेड अनुसार पदाें का विवरणः
नागपुर वर्कशाॅपः
वेल्डर – 20 पद
कारपेंटर – 20 पद
फिटर – 26 पद
इलेक्ट्रीशियन – 50 पद
स्टेनाेग्राफर – 20 पद
प्लम्बर – 20 पद
पेंटर – 20 पद
इलेक्ट्रानिक मेकेनिक – 04 पद
पाॅवर मेकेनिक – 02 पद
मेकेनिक मशीन टूल मेनटिनेंस – 02 पद
डीजल मेकेनिक – 60 पद
ट्रीमर – 02 पद
बैरियर – 02 पद
फिटर – 06 पद
वेल्डर – 09 पद.
वेतनमान – नियमानुसार। दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) में अपरेंटिस के पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
– 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 स्कीम के अंतर्गत 10वीं कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण।
– मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI उत्तीर्ण।
आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15 सितम्बर 2018
Secr Apprentices Recruitment 2018 : Secr Apprentices Recruitment, दक्षिण पूर्व केंद्रीय रेलवे ( SECR ) ने नागपुर मंडल व मोतीबाग वर्कशाॅप में ट्रेड अपरेंटिस के 313 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।