अलग—अलग क्लस्टर्स के लिए नियुक्ति
अप्रेंटिस के 2573 पदों की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जा रहा है। इनकी नियुक्ति अलग—अलग क्लस्टर्स के लिए की जा रही है। इनमें मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर, सोलापुर आदि शामिल है। इसमें क्लस्टर के लिए भी अलग अलग पोस्ट के लिए पद आरक्षित रखे गए हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पस किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना आवश्यक है।
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जा रही है।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें अप्लाई
इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://rpfonlinereg.co.in/ पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन फीस
इस भर्ती आवेदन के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 100 रूपए रखी गई है। जबकि एससी-एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी।
आवेदन करने की अंतिम तिथि
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2018 रखी गई है।