PSTET Admit Card 2020 : ऐसे करें डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट pseb.gov.in पर जाएं
-होमपेज खुलने पर Admit Card Download लिंक को ढूंढे और उसपर क्लिक करें
-आपको नए लॉग इन पेज पर भेज दिया जाएगा
-अपनी डिटेल्स इा इस्तेमाल कर लॉग इन करें
-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा PSTET admit card
-एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
PSTET Examination 2020 : जरूरी तारीखें
पीएसटीईटी परीक्षा (PSTET examination) दो चरणों – पेपर 1 और पेपर 2 में आयोजित होगी। पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए अप्लाई किया है। जबकि, पेपर 2 उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने क्लास 6 से 8 को पढ़ाने के लिए आवेदन किया है।
-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख : 15 जनवरी, 2020
-परीक्षा की तारीख : 29 जनवरी, 2020
-पेपर 1 की समय सारिणी : 09.30 – 12.00 बजे
-पेपर 2 की समय सारिणी : 2.00 से 4.30 बजे
जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र की हार्ड कॉपी लानी होगी।