Prasar Bharati Recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
डीडीके (DDK)
-विपणन कार्यकारी (Marketing Executive) : 22 पद
-विपणन कार्यकारी (Marketing Executive Grade I) : 10 पद
एसएमसी (SMS)
-विपणन कार्यकारी (Marketing Executive) : 20 पद
-विपणन कार्यकारी (Marketing Executive Grade I) : 8 पद
Prasar Bharati Job 2019 : सैलेरी
विपणन कार्यकारी (Marketing Executive) : स्थानीय परिवेश (local conveyance), फोन शुल्क आदि सहित चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में 30 हजार रुपए मिलेंगे।
विपणन कार्यकारी (Marketing Executive Grade I) : स्थानीय परिवेश (local conveyance), फोन शुल्क आदि सहित चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में 42 हजार रुपए मिलेंगे।
पात्रता मानदंड
विपणन कार्यकारी (Marketing Executive) : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त मैनेजमेंट संस्थान/यूनिवर्सिटी से एमबीए (मार्केटिंग) या पीजी डिप्लोमा कर रखा हो। साथ ही मीठिया संगठन वरीयता के साथ सीधे बिक्री में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव चाहिए।
विपणन कार्यकारी (Marketing Executive ive Grade I) : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त मैनेजमेंट संस्थान/यूनिवर्सिटी से एमबीए (मार्केटिंग) या पीजी डिप्लोमा कर रखा हो। साथ ही मीठिया संगठन वरीयता के साथ सीधे बिक्री में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव चाहिए। साथ ही मीठिया संगठन वरीयता के साथ सीधे बिक्री में न्यूनतम 4 वर्ष का अनुभव चाहिए।
Prasar Bharati Jobs 2019 : ऐसे करें अप्लाई
पात्र उम्मीदवार तय फॉर्मेट में अप्लाई कर आवेदन फॉर्म मांगे गए जरूरी दस्तावेज के साथ 6 अगस्त तक पोस्ट के जरिए SMC/DDK प्रोग्राम के हेड को भेज सकते हैं। आवेदन ईमेल के जरिए भी भेजे जा सकते हैं।