पुलिस कांस्टेबल – 390 पद
वेतनमान – रूपए 21,700, पे मैट्रिक्स 3 पोंडीचेरी पुलिस विभाग में कांस्टेबल के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
– मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष उत्तीर्ण।
शारीरिक मापदंड –
पुरूषः
हार्इट – 165 सेमी.
चेस्ट – 81- 86 सेमी., 5 सेमी. के फुलाव के साथ।
वजन – बाॅडी मास इंडेक्स के अनुसार।
हार्इट – 154 सेमी.
वजन – 45 किलो न्यूनतम। चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवाराें का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा आैर लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा –
पुरूषः
– 800 मीटर दाैड दाे मिनट पचास सैंकड में पूरी करनी होगी।
– लाॅग जम्प – 3.80 मीटर।
– हार्इ जम्प – 1.20 मीटर।
– 100 मीटर की दाैड 15 सैंकड में।
– 200 मीटर दाैड पैंतालिस सैंकड में पूरी करनी होगी।
– लाॅग जम्प – 2.75 मीटर।
– हार्इ जम्प – 0.9 मीटर। लिखित परीक्षा व अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
पोंडीचेरी पुलिस विभाग में ग्रुप सी भर्ती के अंतर्गत पुलिस कांस्टेबल के पदाें पर आवेदन प्रक्रिया –
पोंडीचेरी पुलिस विभाग में ग्रुप सी भर्ती के अंतर्गत पुलिस कांस्टेबल के पदाें पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार http://www.police.pondicherry.gov.in के माध्यम से 22 सितम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 22 सितम्बर 2018 नोट – चयनित उम्मीदवाराें को सरकारी नियमानुसार पहले दाे साल के लिए प्राेबेशन पीरियड के तहत नियुक्ति दी जाएगी। Pondicherry Police Constable Recruitment 2018 :