914 पद इसलिए रहे थे खाली
यूपी पुलिस 2013 में 914 पदों के खाली रहने का कारण अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण बीच में छोड़ देना था। इन रिक्तियों को भरने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी जिस पर यह आदेश दिा गया है। इसके अलावा 74 होमगार्डो को भी इस भर्ती मे 3 वर्ष का अनुभव पूरा नहीं होने के कारण सेवा से बाहर कर दिया गया था। इसमें न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र ने सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए होमगार्डो को 3 वर्ष का अनुभव पूरा न करने के कारण राहत देने से इन्कार कर दिया। इसके अलावा शेष रिक्त पदों को भी नियमानुसार भरने का आदेश दिया है।
41,520 पदों की निकल चुकी है भर्ती
आपको बता दें कि इसी साल उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB) द्वारा 41502 पदों की भर्ती निकाली जा चुकी है। बोर्ड द्वारा 18 जून और 19 जून को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जा चुकी है। 41,520 पदों की इस बड़ी भर्ती के लिए लाखों युवाओं ने आवेदन किया था। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्य भर के 860 परीक्षा केंद्रों में किया गया। इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं पास रखी गई। इसमें 18 से 22 साल तक के पुरुष उम्मीदवार और 18 से 25 साल तक की महिला उम्मीदवारों को आवेदन का पात्र माना गया। उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2018 से निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन फीस 400 रुपये रखी गई।