scriptखुशखबरी! पुलिस विभाग में फिर होगी सैंकड़ों पदों की भर्ती | Police Constable Recruitment to open UP soon | Patrika News
जॉब्स

खुशखबरी! पुलिस विभाग में फिर होगी सैंकड़ों पदों की भर्ती

पुलिस विभाग में सिपाहियों के रिक्त पदों को नियुक्ति के जरिए भरा जाएगा

Sep 26, 2018 / 12:13 pm

Anil Kumar

Police Constable Recruitment

खुशखबरी! पुलिस विभाग में फिर होगी सैंकड़ों पदों की भर्ती

पुलिस विभाग में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के एक एकबार फिर से सुनहरा अवसर आ रहा है। यूपी में पुलिस विभाग एकबार फिर से युवाओं को नौकरी देने जा रहा है। दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से सिपाही भर्ती 2013 के बारे में निर्णय देते हुए पुलिस विभाग को रिक्त पदों को भरने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि पुलिस विभाग उन 914 रिक्त पदों को भरने का काम करे जो 2013 की भर्ती में खाली रह गए थे।


914 पद इसलिए रहे थे खाली
यूपी पुलिस 2013 में 914 पदों के खाली रहने का कारण अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण बीच में छोड़ देना था। इन रिक्तियों को भरने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी जिस पर यह आदेश दिा गया है। इसके अलावा 74 होमगार्डो को भी इस भर्ती मे 3 वर्ष का अनुभव पूरा नहीं होने के कारण सेवा से बाहर कर दिया गया था। इसमें न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र ने सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए होमगार्डो को 3 वर्ष का अनुभव पूरा न करने के कारण राहत देने से इन्कार कर दिया। इसके अलावा शेष रिक्त पदों को भी नियमानुसार भरने का आदेश दिया है।

 

 

41,520 पदों की निकल चुकी है भर्ती
आपको बता दें कि इसी साल उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB) द्वारा 41502 पदों की भर्ती निकाली जा चुकी है। बोर्ड द्वारा 18 जून और 19 जून को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जा चुकी है। 41,520 पदों की इस बड़ी भर्ती के लिए लाखों युवाओं ने आवेदन किया था। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्य भर के 860 परीक्षा केंद्रों में किया गया। इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं पास रखी गई। इसमें 18 से 22 साल तक के पुरुष उम्मीदवार और 18 से 25 साल तक की महिला उम्मीदवारों को आवेदन का पात्र माना गया। उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2018 से निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन फीस 400 रुपये रखी गई।

Hindi News / Education News / Jobs / खुशखबरी! पुलिस विभाग में फिर होगी सैंकड़ों पदों की भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो