scriptरेलवे में 1.42 लाख पदों को भरने के लिए होगी परीक्षा : पीयूष गोयल | Piyush Goyal : To fill 1.42 lakh posts, railway to conduct exam | Patrika News
जॉब्स

रेलवे में 1.42 लाख पदों को भरने के लिए होगी परीक्षा : पीयूष गोयल

Vacancies in Railway : इस साल 1 जून तक भारतीय रेलवे (Indian Railway) में 2.98 लाख पद खाली पड़े हैं और 2.94 लाख कर्मचारियों की भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है। यह जानकारी केंद्र सरकार ने दी। रेलवे मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने बुधवार को लोकसभा (Lok Sabha) में बताया कि पिछले एक दशक में रेलवे में 4.61 लाख लोगों को नौकरी दी गई।

Jul 10, 2019 / 07:07 pm

जमील खान

Piyush Goyal

Piyush Goyal

Vacancies in Railway : इस साल 1 जून तक भारतीय रेलवे (Indian Railway) में 2.98 लाख पद खाली पड़े हैं और 2.94 लाख कर्मचारियों की भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है। यह जानकारी केंद्र सरकार ने दी। रेलवे मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal ) ने बुधवार को लोकसभा (Lok Sabha) में बताया कि पिछले एक दशक में रेलवे में 4.61 लाख लोगों को नौकरी दी गई। यह देखते हुए कि रेलवे में पदों को भरना एक सतत प्रक्रिया है, गोयल ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया विभिन्न कारकों को ध्यान में रखने के बाद तय की जाती है, जिसमें आरक्षित अवकाश और ट्रेनी रिजर्व शामिल हैं।

लिखित जवाब में रेल मंत्री ने बताया कि 1991 में रेलवे में 16 लाख 54 हजार 985 कर्मचारी थे, जबकि 2019 में 12 लाख 48 हजार 101 कर्मचारी हैं। हालांकि, इससे रेलवे की कार्य क्षमता पर असर नहीं पड़ा है। मंत्रालय में खाली पद विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Boards) और रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cells) द्वारा भरे जाते हैं।

सदन में लिखित जवाब के तहत पेश किए गए आंकड़ों के तहत बताया गया कि 1 जून, 2019 तक ए, बी, सी और डी कैटेगरी में 2 लाख 94 हजार 420 पद खाली पड़े हैं। 1 लाख 51 हजार 843 पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा हो चुकी है, जबकि 2019-20 में 1 लाख 42 हजार 577 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Section) के उम्मीदवारों को ध्यान में रखते हुए 2019 में भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

Hindi News / Education News / Jobs / रेलवे में 1.42 लाख पदों को भरने के लिए होगी परीक्षा : पीयूष गोयल

ट्रेंडिंग वीडियो