विद्युत सहायक – 104
वेतनमानः
पहले साल – 17,500 रूपए प्रतिमाह
दूसरे साल – 19,000 रूपए प्रतिमाह
तीसरे साल – 20,500 रूपए प्रतिमाह
शैक्षणिक योग्यताः मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएट।
आयु सीमाः 30 साल PGVCL Vidyut Sahayak के पदाें पर चयन प्रक्रियाः आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड ( PGVCL ) विद्युत सहायक के पदाें पर आवेदन कैसे करें:
– एसटी और एससी उम्मीदवारों के लिए 250.00 रुपये।
– यदि पीडब्ल्यूडी (विकलांग व्यक्ति) उम्मीदवार अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से संबंधित है, श्रेणी और मानदंडों को पूरा करता है, देय शुल्क 250 / – होगा।
एक बार चुकाया गया आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा या अाैर नाहि किसी प्रकार से समायोजित किया जाएगा।
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 12 सितम्बर 2018
PGVCL Vidyut Sahayak recruitment 2018:
पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (PGVCL ) में विद्युत सहायक के 104 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।