कुल 159 पदों पर होगी भर्ती
PGIMER ने कुल 159 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के पास करने के बाद साक्षात्कार और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद किया जाएगा। कंप्यूटर-आधारित परीक्षा 75 अंकों की होगी। इसके बाद साक्षात्कार 25 अंकों का होगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चंडीगढ़, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु में से किसी एक सेंटर का चुनाव करना होगा। PGIMER चंडीगढ़ द्वारा विभिन्न संस्थानों में नौकरी दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को तीन साल तक के लिए काम पर रखा जाएगा। विभिन्न पदों के लिए शैक्षणित योग्यता अलग-अलग रखी गई है। जिसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई है। आवेदन शुल्क आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये का आवेदन शुल्क लागू होगा।
4 अप्रैल से शुरु होगी आवेदन प्रक्रिया
बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 अप्रैल से शुरु होगी और 26 अप्रैल 2020 तक आवेदन कर सकेंगे। 14 मई तक एडमिट कार्ड रिलीज होने का अनुमान है। इसके बाद 29 मई को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा होगी। 10 जून तक परिणाम आने की संभावना है। 15 जून को फाइनल चयनित उम्मीदवार की सूची जारी होगी। 19 जून को चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। 27 जून को अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा।
35,400 से लेकर 67, 700 तक सैलरी
PGIMER भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पद के हिसाब से वेतन दिया जाएगा। जिसमें वेतन सीनियर रेजिडेंट्स, सीनियर डिमोनस्ट्रेशऩ और सीनियर मेडिकल ऑफिसर को 67,700 रुपये और जूनियर डिमोनस्ट्रेशऩ के पद के लिए वेतन 35,400 रुपये होगा। सीनियर डिमोनस्ट्रेशऩ (गैर-चिकित्सा) के लिए वेतन प्रति माह 56,100 रुपये होगा।