जल्द जारी होगी परीक्षा की संशोधित तिथि:—
जारी नोटिस के अनुसार, ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएससी) ने सहायक प्रशिक्षण अधिकारी-2016 (विज्ञापन संख्या 4178/ओएसएससी दिनांक 24.12.2016), सहायक चारा विकास अधिकारी-2015 की मुख्य लिखित परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। आयोग जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की संशोधित तिथि जारी करेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस संबंध में नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।
IREL Recruitment 2021: ग्रेजुएट / डिप्लोमा ट्रेनी, सुपरवाइजर और कई पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
ऐसे डाउनलोड करें ओएसएससी मेन्स परीक्षा 2021 स्थगन सूचना:—
— सबसे पहले ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ossc.gov.in पर जाएं।
— इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध New सेक्शन में जाएं।
— फिर सहायक प्रशिक्षण अधिकारी-2016 (विज्ञापन संख्या 4178/ओएसएससी दिनांक 24.12.2016), सहायक चारा विकास अधिकारी-2015 (विज्ञापन संख्या 4052/ओएसएससी दिनांक 29.08.2015) की मुख्य लिखित परीक्षा के लिंक-स्थगन सूचना पर क्लिक करें।
— लिंक पर क्लिक करें और आपको ओएसएससी मेन्स परीक्षा 2021 स्थगन नोटिस की पीडीएफ मिल जाएगी।
— उम्मीदवार इस पीडीएफ को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकाल सकते है।
UP Police SI Recruitment 2021 : यूपी पुलिस एसआई में 9534 पदों पर भर्ती, जानिए कब होगी परीक्षा