Orissa High Court Recruitment : वेकेंसी डिटेल्स
उड़ीसा हाई कोर्ट ने यह भर्ती प्रक्रिया जिला जज के 17 पदों को भरने के लिए शुरू की है।
पात्रता मानदंड
-पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ने सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान या मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से विधि डिग्री हासिल कर रखी हो।
-1 अगस्त, 2020 के अनुसार, आवेदक ने एडवोकेट के रूप में सात साल प्रेक्टिस कर रखी हो।
-उम्मीदवार की उम्र 35 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
Orissa High Court Recruitment : आवेदन फीस
हाई कोर्ट में प्रत्येक आवेदन जमा करने पर उम्मीदवारों को आवेदन फीस (non-refundable ) के रूप में 500 रुपए देने होंगे। आवेदन फीस बैंक ड्राफ्ट के रूप में जमा करनी होगी।
ड्राफ्ट Registrar (Administration), Orissa High Court, Cuttack के नाम से बनेगा और एसबीआई कटक (मुख्य शाखा) (SBI Cuttack (Main Branch)) में देय होगा।
प्रशिक्षण और परिवीक्षा की अवधि
चयनित उम्मीदवारों को Rule-30-A के तहत कोर्स ट्रेनिंग से गुजरना होगा और ये सभी नियुक्तियां ओएसजेएस के नियम -33 और ओजेएस नियम 2007 के तहत परिवीक्षा पर होंगी।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के direct link के लिए यहां क्लिक करें