scriptONGC Apprentice recruitment result 2020 जारी, ऐसे करें चेक | ONGC Apprentice recruitment result 2020 declared at official website | Patrika News
जॉब्स

ONGC Apprentice recruitment result 2020 जारी, ऐसे करें चेक

ONGC Apprentice recruitment result 2020 : ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Oil and Natural Gas Corporation Limited) (ओएनजीसी) (ONGC) ने अप्रेंटिस पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Sep 08, 2020 / 02:36 pm

जमील खान

HBSE HOS Result 2020

HBSE HOS Result 2020

ONGC Apprentice recruitment result 2020 : ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Oil and Natural Gas Corporation Limited) (ओएनजीसी) (ONGC) ने अप्रेंटिस पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। ओएनजीसी ने अपनी अधिसूचना में कहा कि निम्नलिखित कार्यपत्रों का चयन प्रकाशित किया गय है : जोधपुर, देहरादून, गोवा, अंकलेश्वर, अहमदाबाद, अगरतला, काकीनाड़ा, जोरहाट, कोलकाता, नजीरा और शिवसागर, सिलचर, उरण, वडोडदरा औश्र चेन्नई। बाकी जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा।

ONGC apprentice recruitment result 2020 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट ongcapprentices.ongc.co.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर सेक्टर और कार्य केंद्र का चयन करें

-सेक्टर का परिणाम स्क्रीन पर पीडीएफ प्रारूप में दिखाई देगा

-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

कोविड-19 की स्थिति में सुधार होते ही शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को कार्य केंद्र पर बुलाया जाएगा। ओएनजीसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गय है कि चयतिन समिति द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन 4 हजार 182 अप्रेंटिस पदों के लिए किया गया है।

Hindi News / Education News / Jobs / ONGC Apprentice recruitment result 2020 जारी, ऐसे करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो