scriptOil India Recruitment 2021 : ऑयल इंडिया में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड, फिटर ट्रेड और अन्य पदों पर नौकरी, ऐसे करें आवेदन | Oil India Recruitment 2021 for 535 Electrician Trade Fitter Trade Post | Patrika News
जॉब्स

Oil India Recruitment 2021 : ऑयल इंडिया में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड, फिटर ट्रेड और अन्य पदों पर नौकरी, ऐसे करें आवेदन

Oil India Recruitment 2021 : ऑयल इंडिया में नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए बेहतरीन मौका है। ऑयल इंडिया ने इलेक्ट्रीशियन ट्रेड, फिटर ट्रेड, मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड सहित कई पदों पर वैकेंसी निकाली है।

Sep 14, 2021 / 11:32 am

Shaitan Prajapat

Oil India Recruitment 2021

Oil India Recruitment 2021

Oil India Recruitment 2021 : ऑयल इंडिया में नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए बेहतरीन मौका है। ऑयल इंडिया ने इलेक्ट्रीशियन ट्रेड, फिटर ट्रेड, मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड, मशीनिस्ट ट्रेड, मैकेनिक डीजल ट्रेड, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेड, बॉयलर अटेंडेंट, टर्नर ट्रेड, ड्राफ्ट्समैन सिविल ट्रेड और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।


535 रिक्त पदों पर वैकेंसी:—
ऑयल इंडिया ने इस भर्ती के जरिए कुल 535 रिक्त पदों के लिए वैकेंसी जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य जैसे विवरणों को देखकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 सितंबर, 2021 है, उम्मीदवार तय की गई तिथि तक या इससे पहले आवेदन कर सकते है।

महत्वपूर्ण तिथियां:—
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 23 सितंबर 2021


ऑयल इंडिया भर्ती 2021 रिक्ति विवरण:—
कुल पदों की संख्या : 535 पद
इलेक्ट्रीशियन ट्रेड : 38 पद
फिटर : 144 पद
मैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड : 42 पद
मशीनिस्ट : 13 पद
मैकेनिक डीजल ट्रेड : 13 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेड : 40 पद
बॉयलर अटेंडेंट : 8 पद
टर्नर ट्रेड : 4 पद
ड्राफ्ट्समैन सिविल ट्रेड : 8 पद
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक ट्रेड : 81 पद
फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स : 44 पद
सर्वेयर ट्रेड : 5 पद
वेल्डर ट्रेड : 6 पद
आईटी एंड ईएसएम / आईसीटीएसएम / आईटी ट्रेड : 5 पद


ऑयल इंडिया भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें:—
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 सितंबर, 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। अन्य तरीके आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद, सिस्टम एक यूनिक यूजर आईडी/यूजर नेम (आवेदक आईडी) और पासवर्ड जेनरेट करेगा। उम्मीदवार को भविष्य के लिए यूनिक यूजर आईडी/यूजर नेम (आवेदक आईडी) और पासवर्ड रखना होगा।

 

यह भी पढ़ें

OPSC में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई



आयु सीमा:—
18 से 30 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)

योग्यता:—
चयन प्रक्रिया में एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) शामिल होगा, जिसमें योग्यता अंक अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों के लिए न्यूनतम 40% अंक और अन्य के लिए न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य।

Hindi News / Education News / Jobs / Oil India Recruitment 2021 : ऑयल इंडिया में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड, फिटर ट्रेड और अन्य पदों पर नौकरी, ऐसे करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो