scriptoil में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और सिविल इंजीनियर के पदाें पर वाॅक इन इंटरव्यू | OIL Engineer recruitment 2018, Apply for 4 posts | Patrika News
जॉब्स

oil में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और सिविल इंजीनियर के पदाें पर वाॅक इन इंटरव्यू

OIL Engineer recruitment 2018, ऑयल इंडिया लिमिटेड ( OIL ) ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और सिविल इंजीनियर के 4 रिक्त पदों पर भर्ती

Jun 09, 2018 / 07:27 pm

युवराज सिंह

oil

oil में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और सिविल इंजीनियर के पदाें पर वाॅक इन इंटरव्यू

OIL Engineer recruitment 2018 , ऑयल इंडिया लिमिटेड ( OIL ) ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और सिविल इंजीनियर के 4 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व याेग्य इन पदाें के लिए 27 जून 2018 व 28 जून 2018 काे आयाेजित हाेने वाले साक्षात्कार में शामिल हाे सकते हैं।
ऑयल इंडिया लिमिटेड ( OIL ) में रिक्त पदाें का विवरण:

• इलेक्ट्रिकल इंजीनियर – 2 पद

• सिविल इंजीनियर – 2 पद

वेतनमान: 52,750 रूपए प्रतिमाह

ऑयल इंडिया लिमिटेड ( OIL ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड:
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर:
एआईसीटीई / यूजीसी द्वारा अनुमोदित मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 4 साल की अवधि के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक।
सिविल इंजीनियर:
एआईसीटीई / यूजीसी द्वारा अनुमोदित मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 4 साल की अवधि के सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक।


साक्षात्कार के लिए महत्वपूर्ण तिथि:

• इलेक्ट्रिकल इंजीनियर: 27 जून 2018
• सिविल इंजीनियर: 28 जून 2018

साक्षात्कार का स्थानः

Conference Room, Pipeline
Headquarters, Oil India Limited,
P.O.- Udaya Vihar, Narangi,
Guwahati, Assam

OIL Engineer recruitment notification 2018:

ऑयल इंडिया लिमिटेड ( OIL ) ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और सिविल इंजीनियर के 4 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
ऑयल इंडिया लिमिटेड ( OIL ) का परिचयः

ओआईएल (OIL) भारत में हाइड्रोकार्बन की खोज और उत्पादन में अग्रणी है तथा इसकी जड़ें पीछे 1959 में स्थापित ऑयल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में मिलती हैं, जिसकी दो तिहाई इक्विटी द बर्मा ऑयल कंपनी लिमिटेड के पास थी तथा एक तिहाई इक्विटी भारत सरकार के पास थी। ऑयल इंडिया प्राइवेट से उत्पन्न हुई ऑयल इंडिया लिमिटेड जिसमें बर्मा ऑयल और भारत सरकार की बराबर की भागीदारी थी। 1983 में कंपनी भारत सरकार का एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम बन गई।
कंपनी इस समय सालाना 3.2 एमएमटीपीए (MMTPA) से अधिक कच्चे तेल, 5 एमएमएससीएमसीएमडी (MMSCMD) से अधिक प्राकृतिक गैस तथा 50,000 टन से अधिक एलपीजी (LPG) का उत्पादन करती है। भारत के पूर्वोत्तर भाग में केंद्रित इसके पारंपरिक रूप से धनी तेल और गैस क्षेत्रों से उत्पादित तेल और गैस का इस क्षेत्र में उत्पादित कुल तेल और गैस में 65% से अधिक योगदान है। नए मार्गों की खोज में ओआईएल (OIL) ने अपने अभियान का प्रसार तटवर्ती / अपतटीय उड़ीसा और अंडमान, राजस्थान के रेगिस्तान, उत्तरप्रदेश के मैदान, ब्रह्मपुत्र की तलहटी तथा अपतटीय सौराष्ट्र में किया है। राजस्थान में ओआईएल (OIL) ने 1988 में तेल की खोज की, 1991 में भारी तेल / कोलतार खोजा और 1996 में गैस का उत्पादन शुरू कर दिया। कंपनी के पास 1889 में डिगबोई तेल क्षेत्र की खोज के बाद से तेल और गैस के उत्पादन के क्षेत्र में एक सौ साल से अधिक का अनुभव संचित है। संभवतः यह ऐसा करने वाली एक मात्र कंपनी है। कुओं की पूर्णता से लेकर खुदाई मशीनों की मरम्मत, संस्थापन, प्रचालन और सतह पर संचालन की आधुनिक सुविधाओं के रखरखाव तक कंपनी के पास तटवर्ती तेल और गैस के उत्पादन के लिए आवश्यक कार्रवाई की संपूर्ण रेंज के प्रबंधन के लिए कौशल और विशेषज्ञता उपलब्ध है।

Hindi News / Education News / Jobs / oil में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और सिविल इंजीनियर के पदाें पर वाॅक इन इंटरव्यू

ट्रेंडिंग वीडियो