NVS Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत : 15 जनवरी, 2019
-ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 14 फरवरी
-आवेदन शुल्क जमा करने के लिए लिंक : 15 जनवरी, 2019
-आवेदन शुल्क जमा करने के लिए लिंक बंद होने की तिथि : 15 फरवरी, 2019
-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि (संभावित) : 10 मार्च, 2019
-लिखि परीक्षा की तिथि : मार्च, 2019 का अंतिम सप्ताह
NVS Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
-Principal (Group-A) : 25 पद
-Assistant Commissioner (Administration) (Group-A) : 3 पद
-Assistant (Group-C) : 2 पद
-Computer Operator (Group-C) : 3 पद
-Post Graduate Teachers (PGTs) (Group-B) : 218 पद
NVS Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
-Principal (Group-A) : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री, बीएड या समकक्ष शिक्षण डिग्री
-Assistant Commissioner (Administration) (Group-A) : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट डिग्री, नियमित आधार पर अनुरूप पद धारण करना
-Assistant/Computer Operator (Group-C) : मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से डिग्री, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एक साल का कंप्यूटर डिप्लोमा के साथ वर्ड प्रोसेसिंग और डेटा प्रविष्टि में कौशल
-Post Graduate Teachers (PGTs) (Group-B) : संबंधित विषय में NCERT के Regional College of Education से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ्ज्ञ दो वर्षीय इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स किया हो
NVS Recruitment 2019 : आवेदन शुल्क
-प्रिसिंपल : 1500 रुपए
-Assistant Commissioner (Administration) : 1500 रुपए
-PGTs : 1000 रुपए
-Assistant : 800 रुपए
-Computer Operator : 800 रुपए
NVS Recruitment 2019 : चयन प्रक्रिया
-लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा।
NVS Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 14 फरवरी तक ऑनलाइन माध्यम के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। भविष में संदर्भ के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले सकते हैं।