उम्मीदवारों को पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (computer-based test) (CBT) में शामिल होना होगा। परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा। इन पदों के लिए उम्मीदवार 9 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं, जबकि फीस 12 अगस्त, 2019 तक अदा की जा सकती है। भर्ती परीक्षा 5 से 10 सितंबर, 2019 तक आयोजित की जाएगी।
NVS TGT, PGT, LDC, recruitment 2019 : वेकेंसी डिटेल्स
-कुल पद : 2 हजार 370
सहायक आयुक्त : 5
पीजीटी : 430
टीजीटी : 1154
Miscellaneous category : 564
महिला स्टाफ नर्स : 55
विधि सहायक : 1
Catering Assistant : 26
एलडीसी : 135
NVS TGT, PGT, LDC, recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए तय की गई ऊपरी आयु सीमा
सहायक आयुक्त : 45 साल
पीजीटी : 40 साल
टीजीटी : 35 साल
विधि सहायक : 32 साल
खानपान सहायक (Catering assistant) : 35 साल
एलडीसी : 27 साल
NVS TGT, PGT, LDC, recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर लॉग इन करें
-आवेदन लिंक पर क्लिक करें
-ओटीपी का इस्तेमाल कर ईमेल आइडी से रजिस्टर करें
-रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर लॉग इन करें
-फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें
-फीस का भुगतान करें
NVS TGT, PGT, LDC, recruitment 2019 : फीस
सहायक आयुक्त पद के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1500 रुपए है, अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को 1200 रुपए फीस के रूप में अदा करने होंगे। एलडीसी, विधि सहायक और catering assistant के लिए 1000 रुपए फीस के रूप में अदा करने होंगे।
NVS TGT, PGT, LDC, recruitment 2019 : सैलेरी
सहायक आयुक्त : 78 हजार 800 से 2 लाख 9 हजार 200 रुपए
पीजीटी : 47 हजार 600 से 1 लाख 51 हजार 100 रुपए
टीजीटी : 44 हजार 900 से 1 लाख 42 हजार 400 रुपए
विधि सहायक : 35 हजार 400 से 1 लाख 12 हजर 400 रुपए
Catering assistant : 25 हजार 500 से 81 हजार 100 रुपए
एलडीसी : 19 हजार 900 से 63 हजार 200 रुपए