NTA IIFT MBA 2020 : ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट iift.ac.in पर लॉग इन करें
-‘apply online’ पर क्लिक करें
-मांगी गई जानकारियां एंटर करें
-सबमिट पर क्लिक करें
-डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
NTA IIFT MBA 2020 : जरूरी तारीखें
-रजिस्ट्रेशन की तारीख : 9 सितंबर से 25 अक्टूबर
-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख : 11 नवंबर, 2019
-परीक्षा की तारीख : 1 दिसंबर
-रिजल्ट जारी करने की तारीख : 11 दिसंबर, 2019
पिछले साल तक IIFT अपनी परीक्षा का आयोजन स्वयं ही करवाता था। अभी तक पाठ्यक्रम या परीक्षा पैटर्न में किसी भी प्रकार के बदलाव की घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि परीक्षा उसी प्रारूप में आयोजित होने की उम्मीद है, सिवाय इसके कि परीक्षा CBT-mode में आयोजित की जाएगी।
NTA IIFT MBA 2020 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : किसी भी उम्र के उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार ने कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री हासिल कर रखी हो। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक 45 प्रतिशत रखे गए हैं।
NTA IIFT MBA 2020 : इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
-जन्म प्रमाण पत्र
-शैक्षणिक योग्यता
-कार्य अनुभव, यदि कोई हो
-आरक्षण प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
-डेबिट/क्रेडिट कार्ड
-पासपोर्ट आकार की फोटो
-हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी
IIFT प्रवेश परीक्षा बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा है। परीक्षण की अवधि दो घंटे है और यह अंग्रेजी व्याकरण, शब्दावली और समक्ष, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, तार्किक तर्क, डाटा इंटरप्रेटेशन और मात्रात्मक विश्लेषण सहित अन्य विषयों पर स्टूडेंट्स का आंकलन करता है।