http://rrbsecunderabad.nic.in/Pdf/CEN%20No.%20RRC-01_2019.pdf
http://www.rrcnr.org/rrcnr_pdf/Indicative_Notice_for_CEN_RRC_01_2019.pdf
उम्मीदवारों को पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) level 1 और level 2 में शामिल होना होगा जिसके बाद शारीरिक माप परीक्षण (physical measurement test), मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन का आयोजन किया जाएगा। पहली परीक्षा सितंबर-ऑक्टूबर, 2019 में आयोजित होगी।
RRB Group D recruitment 2019 notification : रिक्ति विवरण
कुल पद : 1 लाख 3 हजार 769
सेंट्रल रेलवे : 9345
ईस्ट सेंट्रल रेलवे : 3563
ईस्ट कोस्ट रेलवे : 2555
ईस्टर्न रेलवे, CLW & Metro : 10873
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे और DLW : 4730
नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे, MCF और RDSO : 13153
साउथ सेंट्रल रेलवे : 9328
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे : 1664
साउथ ईस्टर्न रेलवे : 4914
साउथ वेस्टर्न रेलवे और RWF : 7167
सदर्न रेलवे और ICF : 9579
वेस्ट सेंट्रल रेलवे : 4019
वेस्टर्न रेलवे : 10734
RRB group D recruitment 2019 notification : पात्रता
उम्र : इन पदों के लिए आवेदन करते वक्त उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए, जबकि ऊपरी उम्र सीमा 33 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकार के नियमों के तहत आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
शिक्षा : उम्मीदवारों ने NCVT/SCVT या समकक्ष से मान्यता प्राप्त संस्थानों से क्लास 10 या आईटीआई पास कर रखा हो या NCVT की ओर से National Apprenticeship Certificate (NAC) हासिल कर रखा हो।
RRB group D recruitment 2019 notification : ऐसे करें अप्लाई
-आरआरबी की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘RRB group D 2019’ लिंक पर क्लिक करें
-जिस आरआरबी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उसका चयन करें
-नए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
-अपनी डिटेल भरें
-रजिस्टरड आईडी के जरिए लॉग इन करें
-फॉर्म भरने के बाद दस्तावेज अपलोड करें
-फीस का भुगतान करें
RRB group D recruitment 2019 notification : फीस
उम्मीदवारों को फीस के रूप में 500 रुपए अदा करने होंगे, जबकि आरक्षित श्रेणी, महिला और ट्रासंजेंडर उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 250 रुपए अदा करने होंगे।
RRB group D recruitment 2019 notification : वेतनमान
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन सातवें वेतन आयोग के level 1 के तहत किया जाएगा और उन्हें प्रति माह अन्य भत्तों के अलावा 18 हजार रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे।