ट्रैकमैन, Track Man – 2600 पद उत्तर रेलवे में Track Man के रिक्त पदाें नियुक्त के संबंध में नियम व शर्तेः
1 – रेल कर्मचारी संरक्षा संबंधी सेवा निवृत योजना के अंतर्गत सेवा निवृत नहीं होना चाहिए।
2 – निष्काित/बर्खास्त/अनिवार्य/स्वैच्छिक सेवा निवृत कर्मचारी नियोजन के पात्र नहीं हैं।
3 – इच्छुक उम्मीदवार के पिछले 10 साल का संरक्षा रिकार्ड/ 5 वर्षो के सेवा रिकार्ड की जांच की जाएगी।
4 – उम्मीदवार को उपरोक्त अवधि में रेलवे कर्मचारी रहते हुए डी०एण्ड०उ०आर० के तहत कोर्इ बडा दंड ना मिला हो।
5 – उपयुक्त श्रेणी की चिकित्सा फिटनेस अनिवार्य है।
6 – इस प्रकार के नियोजन के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष होगी।
7 – रिइंगेजमेंट किए जाने वाले सेवा निवृत कर्मचारी का मासिक पारिश्रमिक उसके अंतिम लिए गए वेतन से पेंशन घटाकर अर्थात बेसिक पे + डीए के अनुसार निर्धारित किया जाएगा तथा उसे सेवारत कर्मचारी की भांति प्रोत्साहन देय नहीं होगा।
8 – कर्मचारी की उपयुक्ता/सक्षमता तथा संरक्षा रिकार्ड एवं परिचालन संबंधी अनुक्षाअाें जैसा आवश्यक हो का इस उददेश्य के लिए गठित समिति द्वारा उपयुक्त रूप से मूल्यांकन/निर्णय किया जाएगा। समिति का निर्णय अंतिम होगा।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।