scriptरेलवे में फिर निकली बड़ी भर्ती, 15 अक्टूबर से पहले यहां करें आवेदन | Northern Railway Group C Recruitment 2018 Released | Patrika News
जॉब्स

रेलवे में फिर निकली बड़ी भर्ती, 15 अक्टूबर से पहले यहां करें आवेदन

रेलवे में ग्रुप सी के पदों की बड़ी भर्ती निकाली गई है जिसके लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

Sep 16, 2018 / 12:10 pm

Anil Kumar

NER Recruitment 2018

रेलवे में फिर निकली बड़ी भर्ती, 15 अक्टूबर से पहले यहां करें आवेदन

रेलवे में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए एकबार फिर से सुनहरा अवसर आया है। नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (NER) की ओर से ‘ग्रुप C’ के कई पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एनईआर द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2018 रखी गई है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए इस भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण बातें इस इस प्रकार हैं—

 

विभाग का नाम : नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे

कुल पदों की संख्या — 21 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं


पदों के नाम एवं संख्या-
एथलेटिक्स (पुरुष) – 01 पद
एथलेटिक्स (महिला) – 01 पद
क्रिकेट (पुरुष) – 02 पद
हैंड-बॉल (पुरुष) – 02 पद
हैंड-बॉल (महिलाएं) – 03 पद
कबड्डी (पुरुष) – 03 पद
वॉली बॉल (पुरुष) – 02 पद
बास्केट बॉल (पुरुष) – 01 पद
बास्केट बॉल (महिला) – 02 पद
कुश्ती (पुरुष) – 01 पद
स्विमिंग (पुरुष) – 01 पद
वेट लिफ्टिंग (महिला) – 02 पद


आवेदन करने के लिए शैक्षणक योग्यता — उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पास की हो।

आवेदन करने के लिए निर्धारित उम्र सीमा — उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए।

अभ्यर्थियों की चयन एवं नियुक्ति प्रक्रिया — उम्मीदवार को खेल और शैक्षणिक उपलब्धियों के टेस्ट और मूल्यांकन में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा।

भर्ती में आवेदन करने के लिए फीस —
— जनरल कैटेगरी के लिए फीस- 400 रुपये
— SC/ST/ एक्स-सर्विसमैन कैटेगरी के लिए फीस- 250 रूपये


आवेदन करने की अंतिम तिथि—
उम्मीदवार इन पदों पर 15 अक्टूबर, 2018 को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए जारी नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—
http://www.ner.indianrailways.gov.in/uploads/files/1536749574658-SQ%202018-19%20ENG.pdf


इस भर्ती के लिए आवेदन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके करें—
http://www.nergkp.org/index_ner_rrc_sq_2018_2245.php

 

ऐसे करें आवेदन—
— सभी नियम एवं शर्तें पढ़ने के उपरान्त I have read and accepted the terms and conditions stated above के सम्मुख बाॅक्स पर क्लिक करें फिर Proceed बटन क्लिक करें।

— State of Corporate/Institution के खाने में Uttar Pradesh सेलेक्ट करें औरType of Corporate/Institution में Recruitment सेलेक्ट कर GO क्लिक करें।

— अगले पेज पर Recruitment Name में APO RECTT RRC NE RAILWAYS सेलेक्ट कर Submit क्लिक करें |

— Select Payment Category में Recruitment Fee सेलेक्ट करें।

— अपना विवरण भरकर Submit बटन क्लिक करें।

— अगले पेज पर अपना विवरण चेक कर लें तथा Confirm बटन क्लिक करें।

— Net Banking, Card Payment अथवा अन्य पेमेंट का विकल्प चुनकर परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

— चालान के माध्यम से भुगतान हेतु SBI BRANCH पर क्लिक करें और PDF चालान डाउनलोड कर प्रिंट कर लें। उक्त प्रिंट के आधार पर किसी भी स्टेट बैंक की शाखा में भुगतान करें।

Hindi News / Education News / Jobs / रेलवे में फिर निकली बड़ी भर्ती, 15 अक्टूबर से पहले यहां करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो