scriptNoida Metro Jobs: रेल कॉर्पोरेशन में निकली सरकारी नौकरी, जल्दी करें अप्लाई | Noida Metro Jobs: Metro rail station jobs, apply soon | Patrika News
जॉब्स

Noida Metro Jobs: रेल कॉर्पोरेशन में निकली सरकारी नौकरी, जल्दी करें अप्लाई

Noida Metro Jobs: नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने विभिन्न 199 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।

Aug 09, 2019 / 04:00 pm

सुनील शर्मा

govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2019, Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, rajasthan news, rajasthan, राजस्थान, Sarkari Naukri Search, Latest Government job, govt jobs, jobs in hindi, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, Govt Jobs in Hindi, govt jobs in hindi, govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2019, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, upsc jobs in hindi, govt jobs 2019, 10th pass govt jobs 2019, UPSC, government jobs, UPSC exam, Govt Jobs, Sarkari Naukri, gail, sarkari jobs, employment news, sarkari naukari, rojgar samachar, employment news in hindi, latest government jobs, jobs in hindi, latest jobs news, latest government job, UPSC Jobs, sarkari job, sarkari naukri search, upsc vacancy,

Govt Jobs in Hindi

Noida Metro jobs : नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने विभिन्न 199 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार एनएमआरसी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

पदों का वर्गीकरण
स्टेशन कंट्रोलर या ट्रेन ऑपरेटर के 9, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट के 16, जूनियर इंजीनियर के 12, जूनियर इंजीनियर के 4, जूनियर इंजीनियर या इलेक्ट्रानिक्स के 15, सिविल के 4, मेंटेनर या फिटर के 9, इलेक्ट्रीशियन के 29, इलेक्ट्रोनिक और मैकेनिक 90, रैफरी और एसी मैकेनिक के 7, एकाउंट्स असिस्टेंट के 3 और ऑफिस असिस्टेंट के एक पद पर भर्ती की जाएगी।

जरूरी योग्यता व वेतन
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक संबंधित विषयों के साथ डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है। ऑफिस असिस्टेंट के लिए 30 हजार, स्टेशन कंट्रोलर या ट्रेन ऑपरेटर के लिए 35 हजार, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट को 30 हजार, इलेक्ट्रिकल पद के लिए 35 हजार, मैंटेनर के लिए 25 हजार, अकाउंट्स असिस्टेंट के लिए 30 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए 675 रुपए और एससी, एसटी, दिव्यांगों के लिए 500 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन के लिए
इच्छुक आवेदक संस्थान की अधिकारिक वेबसाइट www.nmrcnoida.com या

Hindi News / Education News / Jobs / Noida Metro Jobs: रेल कॉर्पोरेशन में निकली सरकारी नौकरी, जल्दी करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो