नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन ( NLC ) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पदः 765 अपरेंटिस ट्रेनी ( Apprenticeship Trainees )
फिटर ( Fitter ) – 120 पद
टर्नर ( Turner ) – 45 पद
मेकनिक( Mechanic ) – 120 पद
इलेक्ट्रीशियन ( Electrician ) – 100 पद
मेकेनिक डिजल ( Mechanic Diesel ) – 25 पद
मेकेनिक ट्रेक्टर ( Mechanic tractor ) – 25 पद
कारपेंटर ( Carpenter ) – 10 पद
प्लम्बर ( Plumber ) – 20 पद
वेल्डर ( Welder ) – 70 पद
पासा ( PASSA ) – 40 पद
अकाउंटेंट ( Accountant ) – 20 पद
डाटा एंट्री आॅपरेटर ( Data Entry Operator ) – 20 पद
असिस्टेंट ( Assistant ) – 20 पद वेतनमानः
अपरेंटिस ट्रेनी – 9748 रूपए प्रतिमाह
पासा – 8530 रूपए प्रतिमाह
अकाउंटेंट – 8530 – 9748 रूपए प्रतिमाह
डाटा एंट्री आॅपरेटर – 8530 – 9748 रूपए प्रतिमाह
असिस्टेंट- 8530 – 9748 रूपए प्रतिमाह
नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन ( NLC ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड, शैक्षिक / टेक्निकल योग्यता और अनुभव: अपरेंटिस ट्रेनी: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास के साथ ITI डिप्लोमा।
अकाउंटेंट – मान्यता प्राप्त संस्थान से B.com।
डाटा एंट्री आॅपरेटर – मान्यता प्राप्त संस्थान से BSC. Comp.science।
असिस्टेंट- BBA
NLC recruitment 2018 के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें: उम्मीदवार 25 जुलाई 2018 (5 बजे) तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन की हार्ड काॅपी 30 जुलाई 2018 तक इस पते पर भेजेंः General Manager, Learning and Development Center, NLC India, Neyveli – 607803।
अधिसूचना विवरण: विज्ञापन संख्या: एल और डीसी / 02/2018
महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि: 25 जुलाई 2018
NLC recruitment 2018, नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन ( NLC ) में अकाउंटेंट, डाटा एंट्री आॅपरेटर, असिस्टेंट सहित अपरेंटिस ट्रेनी के 765 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन ( NLC ) का परिचयः एनएलसी इंडिया लिमिटेड (पहले इसका नाम ‘नैवेली लिग्नाइट कारपोरेशन लिमिटेड’ था।) भारत सरकार की मिनीरत्न कम्पनी है। यह लिग्नाइट का खनन करती है।1956 में भारत सरकार द्वारा एनएलसीआईएल की स्थापना की गई थी।एनएलसीआईएल कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में आता है और तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, राजस्थान और पुडुचेरी के संघ शासित प्रदेशों को बिजली उत्पादन का एक महत्वपूर्ण स्रोत के रूप में कार्य करता है। एनएलसीआईएल वर्तमान में 3240 मेगावॉट की कुल स्थापित क्षमता के साथ 30.6 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) और पांच थर्मल पावर स्टेशनों की कुल क्षमता की चार खुली कास्ट लिग्नाइट खानों का संचालन करती है।