NRHM नाहरलगुन ( Naharlagun ) में रिक्त पदाें का विवरणः कंसल्टेंट- 1 पद डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी मोबीलाइजर- 2 पद डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर- 1 पद MO (MBBS)- 12 पद MO (होमियो.)- 16 पद
ऑडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच थेरेपिस्ट- 2 पद अर्ली इंटरवेंशन-कम-स्पेशल एजुकेटर- 2 पद सायकोलॉजिस्ट- 2 पद पेडियाट्रीशियन- 3 पद डेंटल टेक्निशियन- 1 पद डिस्ट्रिक्ट एडोलसेंट हेल्थ प्रोग्राम मैनेजर- 1 पद फार्माशिस्ट/लैब टेक्निशियन/ओप्थाल्मिक असिस्टेंट- 29 पद
ANM- 69 पद लैब टेक्निशियन- 39 पद स्टाफ नर्स- 116 पद वेतनमानः रूपए 20,240 प्रतिमाह NRHM नाहरलगुन ( Naharlagun ) में रिक्त पदाें शैक्षणिक योग्यता: कंसल्टेंट – प्रासंगिक विषय में मास्टर होना चाहिए।
डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी मोबीलाइजर – सोशल साइंस में मास्टर होना चाहिए। डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर– ग्रेजुएट। अर्ली इंटरवेंशन -कम-स्पेशल एजुकेटर – डिसेबिलिटी स्टडीज में MSC के साथ में फिजियोथेरेपी की बेसिक डिग्री। स्टाफ नर्स – मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग कम मिडवार्इफ कोर्स उत्तीर्ण। साथ में अरूणाचल प्रदेश नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत।
अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। आयु सीमा: 18 से 50 वर्ष NRHM नाहरलगुन ( Naharlagun ) में स्टाफ नर्स, ANM एवं अन्य रिक्त पदों पर आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 25 जून 2018 तक अपना आवेदन मिसिओं डायरेक्टरेट ऑफिस, अरुणाचल प्रदेश गवर्नमेंट, सी-सेक्टर, नहार्लागुन के पते पर भेज सकते हैं। अधिसूचना विवरणः विज्ञापन संख्या- APRH/2018/57
NRHM नाहरलगुन ( Naharlagun ) में स्टाफ नर्स, ANM एवं अन्य रिक्त पदों पर आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि- 25 जून 2018
ANM recruitment for 296 Post: NHM, नाहरलगुन ( Naharlagun ) में 296 स्टाफ नर्स, ANM एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।