scriptNHM recruitment – BAMS डिग्री धारकाें के लिए कर्इ पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन | NHM Latur Community Health Provider recruitment for 70 posts | Patrika News
जॉब्स

NHM recruitment – BAMS डिग्री धारकाें के लिए कर्इ पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM ), लातूर ने कम्युनिटी हेल्थ प्रोवाइडर के 70 रिक्त पदाें पर भर्ती

Jul 11, 2018 / 06:27 pm

युवराज सिंह

nhm jobs

NHM recruitment – BAMS डिग्री धारकाें के लिए कर्इ पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

NHM Latur Community Health Provider recruitment 2018: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM ), लातूर ने कम्युनिटी हेल्थ प्रोवाइडर के 70 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अब 24 जुलार्इ 2018 तक आवेदन सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

National Health Mission , Latur, महाराष्ट्र में रिक्त पदाें का विवरणः
कम्युनिटी हेल्थ प्रोवाइडर ( Community Health Provider ) – 70 पद

वेतनमानः 25,000 रूपए प्रतिमाह + अन्य भत्ते 15000 रूपए।
ट्रेनिंग के दौरान वेतनमानः 10,000 रूपए प्रतिमाह
NHM Maharashtra में Community Health Provider के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए याेग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः
NRHM Maharashtra Community Health Provider के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास BAMS की डिग्री होनी चाहिए।

NRHM latur recruitment 2018, आयु सीमा:

38 से 43 साल ( अारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )

National Health Mission ( NHM ) कम्युनिटी हेल्थ प्रोवाइडर पदाें पर चयन प्रक्रियाः
नेशनल हेल्थ मिशन, लातूर में कम्युनिटी हेल्थ प्रोवाइडर के पदाें पर उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा अौर साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
District Health Society NHM, Latur महाराष्ट्र में रिक्त पदाें पर आवेदन प्रक्रियाः

जिला स्वास्थ्य समिति, लातूर में Community Health Provider के पद पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, लातूर ( District Health Officer, Latur ) को भेज सकते हैं।
NHM recruitment 2018, महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि: 24 जुलार्इ 2018

जिला स्वास्थ्य समिति, लातूर NRHM Community Health Provider recruitment 2018:

डिस्ट्रिक्ट हेल्थ कम्युनिटी, लातूर ( NHM ), में कम्युनिटी हेल्थ प्रोवाइडर के 70 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
नेशनल हेल्थ मिशन ( NHM ) का परिचयः

राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन राज्‍य सरकारों को लचीला वित्‍त पोषण उपलब्‍ध कराकर ग्रामीण और शहरी स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र को पुर्नजीवित करने का सरकार का स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण कार्यक्रम है। राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन में चार घटक शामिल हैं। जिनके नाम हैं- राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशन, राष्‍ट्रीय शहरी स्‍वास्‍थ्‍य मिशन, तृतीयक देखभाल कार्यक्रम और स्‍वास्‍थ्‍य तथा चिकित्‍सा शिक्षा के लिए मानव संसाधन।

Hindi News / Education News / Jobs / NHM recruitment – BAMS डिग्री धारकाें के लिए कर्इ पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो