कैसे करें आवेदन इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अप्लीकेशन फॉर्म पूरी तरह से भरकर और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए करियर सेल, एचआर डिपार्टमेंट, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ( एनसीआरटीसी ), 7/6 सीरी फोर्ट इंस्टीट्यूटशन एरिया, अगस्त क्रांति मार्ग, नई दिल्ली – 110049 के पते पर जमा कराना होगा। उम्मीदवार एनसीआरटीसी की ओर से जारी किए गए आधिकारिक ईमेल आईडी applyonline@ncrtc.in पर भी अपना अप्लीकेशन फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट-कॉपी ईमेल कर सकते हैं। ध्यान रखें आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 16 जून 2021 है।
पदों का विवरण सीनियर डिजाइन एक्टपर्ट या एडिशनल डिजाइन एक्टपर्ट – 1 पद डिप्टी चीफ आर्किटेक्ट – 2 पद असिस्टेंट साइट एसोशिएट – 9 पद सीनियर डिजाइन एक्टपर्ट – 3 पद
असिस्टेंट आर्किटेक्ट – 3 पद एसोशिएट आर्किटेक्ट – 2 पद
सलेक्शन क्राइटेरिया तय तिथि तक प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड यानी अनुभव, वांछनीय योग्यता आदि के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। चयन मानदंडों की मुताबिक अलग-अलग पदों के हिसाब से 35 से 55 वर्ष होनी चाहिए। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ( NCR ) में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (
RRTS ) के प्रथम चरण में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ, दिल्ली-गुरूग्राम-एनएनबी-अलवर और दिल्ली-पानीपत में रैपिड रेल का विकास किया जाना है।
Web Title: NCRTC Recruitment 2021 For 20 Different Posts