scriptनेशनल फिजिकल लैबोरेटरी में जूनियर रिसर्च फेलो के पदाें पर वाॅक इन इंटरव्यू | National Physical Laboratory JRF walk in interview, Apply | Patrika News
जॉब्स

नेशनल फिजिकल लैबोरेटरी में जूनियर रिसर्च फेलो के पदाें पर वाॅक इन इंटरव्यू

नेशनल फिजिकल लैबोरेटरी ने जूनियर रिसर्च फेलो समेत पांच रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए

Aug 09, 2018 / 01:15 pm

युवराज सिंह

NPL JRF recruitment 2018

नेशनल फिजिकल लैबोरेटरी में जूनियर रिसर्च फेलो के पदाें पर वाॅक इन इंटरव्यू

NPL JRF recruitment 2018 – नेशनल फिजिकल लैबोरेटरी ने जूनियर रिसर्च फेलो समेत पांच रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 24 अगस्त 2018 को आयाेजित हाेने वाले वाॅक इन इंटरव्यू में शामिल हाे सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
नेशनल फिजिकल लैबोरेटरी ( NPL ) में रिक्त पदाें का विवरणः

जूनियर रिसर्च फेलो, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से फिजिक्स/केमेस्ट्री/इंवायरमेंटल साइंस में प्रथम श्रेणी के साथ एमएससी की डिग्री प्राप्त हो और नेट पास हो।
आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष।
वेतनमान : 25000 रुपये प्रतिमाह के एचआरए।
प्रोजेक्ट असिस्टेंट, पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से फिजिक्स/एटमोस्फेरिक साइंस/इंवायरमेंटल साइंस/ जियोफिजिक्स में प्रथम श्रेणी के साथ एमएससी की डिग्री प्राप्त हो। अथवा
– एटमोस्फेरिक साइंस/इंवायरमेंटल साइंस में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण एमटेक की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष।
वेतनमान : 31000 रुपये प्रतिमाह के एचआरए।
प्रोजेक्ट असिस्टेंट, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से फिजिक्स/एटमोस्फेरिक साइंस/इंवायरमेंटल साइंस/ जियोफिजिक्स में प्रथम श्रेणी के साथ एमएससी की डिग्री प्राप्त हो। अथवा
– एटमोस्फेरिक साइंस/इंवायरमेंटल साइंस में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण एमटेक की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष।
वेतनमान : 25000 रुपये प्रतिमाह के एचआरए।
रिसर्च एसोसिएट, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एटमोस्फेरिक साइंस/इंवायरमेंटल साइंस/ जियोफिजिक्स में पीएचडी की डिग्री प्राप्त हो।
– इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
वेतनमान : 38000 रुपये प्रतिमाह के एचआरए।
आवेदन शुल्क : इन पदों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया :
– इच्छुक उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट www.nplindia.in पर लॉगइन करना होगा।
– होमपेज खुलने पर ऊपर की ओर कॅरियर्स/ट्रेनिंग ऑप्शन पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पर दिखाई दे रहे Advertisement No. Walk-in/SD#3.01/2018/06 walk-in interview on 24.08.2018 for project staff at CSIR NPL लिंक के आगे पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
– क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
– अब विज्ञापन दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र तैयार करें और निर्धारित तिथि पर इंटरव्यू में शामिल होने के लिए पहुंचें।
यहां होगा इंटरव्यू :

सीएसआईआर- नेशनल फिजिकल लैबोरेटरी, डॉ. के. एस. कृष्णन मार्ग, नई दिल्ली-110012

महत्वपूर्ण तिथि :

वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 24 अगस्त 2018

अधिक जानकारी यहां :
वेबसाइट : www.nplindia.in

NPL JRF walk in interview :

नेशनल फिजिकल लैबोरेटरी में जूनियर रिसर्च फेलो समेत पांच रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / नेशनल फिजिकल लैबोरेटरी में जूनियर रिसर्च फेलो के पदाें पर वाॅक इन इंटरव्यू

ट्रेंडिंग वीडियो