योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से फिजिक्स/केमेस्ट्री/इंवायरमेंटल साइंस में प्रथम श्रेणी के साथ एमएससी की डिग्री प्राप्त हो और नेट पास हो।
आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष।
वेतनमान : 25000 रुपये प्रतिमाह के एचआरए।
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से फिजिक्स/एटमोस्फेरिक साइंस/इंवायरमेंटल साइंस/ जियोफिजिक्स में प्रथम श्रेणी के साथ एमएससी की डिग्री प्राप्त हो। अथवा
– एटमोस्फेरिक साइंस/इंवायरमेंटल साइंस में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण एमटेक की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष।
वेतनमान : 31000 रुपये प्रतिमाह के एचआरए।
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से फिजिक्स/एटमोस्फेरिक साइंस/इंवायरमेंटल साइंस/ जियोफिजिक्स में प्रथम श्रेणी के साथ एमएससी की डिग्री प्राप्त हो। अथवा
– एटमोस्फेरिक साइंस/इंवायरमेंटल साइंस में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण एमटेक की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष।
वेतनमान : 25000 रुपये प्रतिमाह के एचआरए।
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एटमोस्फेरिक साइंस/इंवायरमेंटल साइंस/ जियोफिजिक्स में पीएचडी की डिग्री प्राप्त हो।
– इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
वेतनमान : 38000 रुपये प्रतिमाह के एचआरए।
– इच्छुक उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट www.nplindia.in पर लॉगइन करना होगा।
– होमपेज खुलने पर ऊपर की ओर कॅरियर्स/ट्रेनिंग ऑप्शन पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पर दिखाई दे रहे Advertisement No. Walk-in/SD#3.01/2018/06 walk-in interview on 24.08.2018 for project staff at CSIR NPL लिंक के आगे पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
– क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
– अब विज्ञापन दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र तैयार करें और निर्धारित तिथि पर इंटरव्यू में शामिल होने के लिए पहुंचें।