यूपीएससी एनडीए, एनए एग्जामिनेशन (1) नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस के दोनो चरणों – पार्ट 1 और पार्ट 2 को पूरा करना होगा। अधूरे सबमिट किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे। उम्मीदवारों को अपने आवेदन में किसी भी संशोधन के लिए फ्रेश एप्लीकेशन ही सबमिट करना होगा। इस स्थिति में पहले से किए गए आवेदन को रद्द माना जाएगा।
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और सुपरवाइजर के पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें अप्लाई
हाईकोर्ट में लॉ क्लर्क ट्रेनी के पदों पर निकली सीधी भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
सिमित होगी परीक्षा केंद्रों पर संख्या
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी परीक्षा (I) 2021 के लिए चेन्नई, दिसपुर, कोलकाता और नागपुर को छोड़कर सभी केंद्र में आवंटित उम्मीदवारों की संख्या सीमित होगी। आयोग द्वारा केन्द्रों का आवंटन ‘पहले आओ -पहले पाओ’ के आधार पर किया जाना है। इस स्थिति में किसी भी केंद्र की निर्धारित सीटें भर जाने पर इसे रोक दिया जाएगा। यदि किसी उम्मीदवार के चुने जाने वाले परीक्षा केंद्र पर निर्धारित सीटें फुल हो चुकी है तो उन्हें आवेदन के समय किसी दूसरे केंद्र का चुनाव करना होगा। किसी केंद्र की फुल हुई सीटों की जानकारी उम्मीदवार आवेदन के समय ऑनलाइन अप्लीकेशन में ले पाएंगे।